मध्य प्रदेश

madhya pradesh

बाढ़ के पानी में खिलोने की तरह बहती नजर आई कार, देखे वीडियो

By

Published : Sep 4, 2019, 10:18 PM IST

आगर-मालवा जिले में भारी बारिश से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सुसनेर में भारी बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. बाढ़ के पानी में एक मारूति वैन खिलौने की तरह बहती नजर आई.

पानी में बही कार

आगर-मालवा। जिले में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त- व्यस्त हो गया है. बारिश से जिले में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. सुसनेर के नरबदिया नाला में अचानक बाढ़ का पानी आने से एक मारुति वैन उसमें खिलौने की तरह बह गई. हालांकि कार में कोई सवार नहीं था.

बाढ़ के पानी में खिलौने की तरह बही कार

जिले के सभी नदी नाले उफान पर है. जिले का प्रशासन अलर्ट पर है. लोगों को पुल पर बाढ़ की स्थिति में पुल पार न करने की हिदायत दी गई.

इसी तरह सुसनेर में दो शिक्षकों की मौत हो गई, उनके अंतिम संस्कार से जब लौट रहे थे. तभी शमशान मार्ग पर कठाल नदी का पानी आने से कुछ लोग फंस गए. जो जान जोखिम में डालकर पानी के बीच से निकले. सुसनेर में लगातार हो रही बारिश से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शहर में जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है.

Intro:आगर। आगर जिले के सुसनेर में तेज बारिश के जल जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। तेज बारीश के कारण नरबदिया नाला क्षेत्र में एक मारुति वेन बह गई। वही सुबह 11 बजे इंदौर कोटा राजमार्ग पर हुई दुर्घटना में शिक्षक दिवस से एक दिन पूर्व दो शिक्षको की मृत्यु हो गई जिनके अंतिम संस्कार में पानी ने भी खलल उतपन्न कर दिया। अंत्येष्टि से वापस लौटते समय कंठाल नदी का पानी शमशाम मार्ग की सड़क के ऊपर तक आ गया इस वजह से लोगो को लौटते समय काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, घुटनो तक भरे पानी में डरते हुवे लोगो को निकलकर आना पड़ा।Body:बुधवार शाम को अचानक से बारिश होने लगी तेज बारिश के कारण कंठाल नदी उफान पर आ गई। इस बारिश से नगर की सड़कों पर भी घुटनो तक पानी बहता रहा। वही कई रहवासी क्षेत्रो में पानी भी भर गया। जिससे लोगो को काफी परेशानी हुई।Conclusion:जानकारों की माने तो सुसनेर में इस बारिश के सीजन में अभी तक इतनी तेज बारिश नही हुई है, इस बारिश ने एक बार फिर से जल जीवन को प्रभावित किया है। हालांकि कही से कोई घटना होने की खबर नही आई है, जो मारुति वेन नदी में बह रही थी वह एक जगह जाकर अटक गई। वेन पूरी तरह से खाली थी। इस बारिश से अभी तक कि कुल बारिश का आंकड़ा भी 40 इंच के पार पहुच गया है।

विजुअल- अंतेष्टि से लौटते समय कंठाल नदी के उफान पर होने से घुटनो भरे पानी मे निकलते हुवे लोग।

इस तरह पानी मे बहती मारुति वेन।

ABOUT THE AUTHOR

...view details