मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Ujjain Accident News: रेत की खदान धंसने से दो की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

By

Published : Jun 2, 2022, 11:09 PM IST

Ujjain mine accident
रेत की खदान धंसी

उज्जैन शहर से 50 किलोमीटर दूर महिदपुर झारड़ा तहसील के काली सिंध नदी में देर शाम रेत खनन के दौरान खदान धंसने से 3 मजदूर दब गए. घायलों का इलाज उज्जैन के जिला चिकित्सालाय में जारी है. (Ujjain Accident News)

उज्जैन। महीदपुर के सिंगरी गांव में देर शाम रेत खनन के दौरान खदान धंसने से 3 मजदूर दब गए. हादसे में 2 की मौत हो गई 1 घायल है. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर मजदूरों को बाहर निकाला. मृतकों के शव को परिजनों की मौजूदगी में जिला चिकित्सालय में पीएम के लिए भेजा गया है. घायलों का इलाज उज्जैन के जिला चिकित्सालाय पर जारी है. मामले की पुष्टि मौके पर पहुंचे तहसीलदार विनोद शर्मा ने की है. (Ujjain Accident News)

2 की मौके पर मौत:यह खदान उज्जैन शहर से 50 किलोमीटर दूर महिदपुर झारड़ा तहसील के काली सिंध नदी में थी. रेत खनन कर रहे मजदूरों के ऊपर खदान धंस गई. इस खदान में 3 लोग दब गए. 2 की मौके पर मौत हो गई. 1 मजदूर घायल है जिसका उपचार उज्जैन के जिला चिकित्सालय में जारी है. रेत खदान हादसे में फंसे मजदूरों की सूचना कफी देर बाद मिली अन्य लोगों को मिली. सूचना के बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर मजदूरों को बाहर निकाला. इसमें राहुल (25) निवासी बागला, दिनेश (26) निवासी बागला की मौत हुई है. जबकि, अमर सिंह (22) रसूलपुरा निवासी को गंभीर हालत में उज्जैन के जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां उसका इलाज जारी है.

होशंगाबाद: कार्रवाई के डर से सड़क पर रेत फेंक डंपर चालक हुए फरार

खदान धंसने की घटना सिंगरी गांव की काली सिंध नदी की है, यहां मजदूर रेत निकाल रहे थे. ऊपर ट्रैक्टर ट्राली भी खड़ी थी. अचानक खदान का गड्ढा धंस गया. ट्रैक्टर के साथ ट्राली भी रेत के गड्ढे में गिर गई, इससे मजदूर दब गए. मामले में जांच की जा रही है. - विनोद कुमार शर्मा, तहसीलदार

ABOUT THE AUTHOR

...view details