मध्य प्रदेश

madhya pradesh

राजकोट से सतना पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन, एक हजार मजदूर लौटे घर

By

Published : May 12, 2020, 11:54 PM IST

गुजरात के राजकोट से प्रवासी मजदूरों को लेकर एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन सतना पहुंची. जिससे करीब एक हजार से भी ज्यादा मजदूर लौटे हैं. इन सभी मजदूरों को सतना जिला प्रशासन ने स्पेशल बसों से उनके घर भेज दिया है. जिन्हें अगले 14 दिन तक होम क्वारंटाइन रहने के निर्देश दिए गए हैं.

satna news
सतना न्यूज

सतना।लॉकडाउन के बीच श्रमिक स्पेशल ट्रेनें लगातार मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचा रही हैं. आज एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन राजकोट से सतना पहुंची. जिसमें प्रदेश के अलग-अलग जिलों के करीब एक हजार से ज्यादा प्रवासी मजदूर सतना पहुंचे. जिन्हें बसों से उनके जिलों तक पहुंचाया गया.

राजकोट से सतना पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन

ये भी पढ़ेंः श्रमिक स्पेशल ट्रेन में युवक की हुई मौत, मझगवां स्टेशन में उतारा गया शव

श्रमिक स्पेशल ट्रेन से लौटे मजदूरों की सबसे पहले सतना रेलवे स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग की गई और उसके बाद उन्हें बसों में बैठाया गया है. इस दौरान रास्ते के लिए इन सभी प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन का इंतजाम भी किया गया. स्टेशन पर मौजूद एएसपी गौतम सोलंकी ने ईटीवी भारत से चर्चा करते हुए कहा कि मजदूरों को किसी प्रकारी कोई परेशानी न हो इसका पूरा ध्यान रखा गया है. स्टेशन पर मेडिकल टीम, जिला प्रशासन की टीम और पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग बनी रही.

ये भी पढ़ेंः भोपाल और इंदौर फंसे थे सतना के लोग, बसों से लाया गया वापस

वही सतना एसडीएम पीएम त्रिपाठी ने बताया कि राजकोट से आई इस ट्रेन में एक हजार से ज्यादा मजदूर सतना पहुंचे हैं. जबकि कुछ मजदूर को रतलाम में उतारा गया है. उन्होंने कहा कि अलग-अलग जिलों के इन मजदूरों के लिए 27 बसों से उनके घर तक पहुंचाया जाएगा. इन सभी मरीजों को अगले 14 दिन तक होम क्वारंटाइन रहने के निर्देश भी दिए गए हैं. मजदूरों में सतना के अलावा रीवा, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, छतरपुर सहित अन्य कई जिलों के मजदूर शामिल है. जिनका मेडिकल चेकअप कराकर उन्हें रवाना कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details