मध्य प्रदेश

madhya pradesh

'दिग्विजय सिंह MP के सबसे बड़े माफिया', लोकायुक्त से शिकायत के बाद नरोत्तम मिश्रा का 'प्रहार'

By

Published : Oct 26, 2021, 5:25 PM IST

दिग्विजय सिंह ने अवैध खनन को लेकर लोकायुक्त में शिकायत की है. जिसके बाद नरोत्तम मिश्रा ने उनपर निशाना साधा. गृहमंत्री ने कहा कि दिग्विजय सिंह प्रदेश के सबसे बड़े माफिया है.

'दिग्विजय सिंह MP के सबसे बड़े माफिया'
'दिग्विजय सिंह MP के सबसे बड़े माफिया'

सतना।जिले की रैगांव विधानसभा में उपचुनाव होने हैं. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा आज रैगांव विधानसभा में ही ताबड़तोड़ प्रचार कर रहे हैं. इस दौरान नरोत्तम मिश्रा ने जनता से बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील की. साथ ही कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना भी साधा. रनेही ग्राम में जनता को संबोधित करने के बाद मीडिया से नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह सबसे बड़े माइनिंग माफिया और शराब माफिया हैं. इस उन्होंने इंदौर रेप कांड को लेकर कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी को भी आड़े हाथों लिया.

'दिग्विजय सिंह MP के सबसे बड़े माफिया'

लोकायुक्त में दिग्विजय ने की शिकायत

उपचुनाव की गहमागहमी के बीच पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Former Chief Minister and Rajya Sabha MP Digvijay Singh) अवैध खनन की शिकायत लेकर लोकायुक्त पहुंचे. दिग्विजय सिंह ने पन्ना जिले में अवैध खनन को लेकर प्रमाण और एफिडेविट के साथ लोकायुक्त को अपनी शिकायत सौंपी. दिग्विजय ने आरोप लगाया कि पन्ना जिले में खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के संरक्षण में जिला कलेक्टर और खनिज विभाग के अधिकारी जमकर रेत का अवैध खनन करा रहे हैं.

लोकायुक्त की शरण में 'दिग्गी राजा', बोले- बीजेपी के संरक्षण में पन्ना में हो रहा अवैध खनन

रैगांव विधानसभा में ताबड़तोड़ प्रचार
मध्यप्रदेश के सतना जिले के रैगांव विधानसभा क्षेत्र में दिवंगत विधायक जुगुल किशोर बागरी के निधन के बाद उपचुनाव हो रहे हैं. चुनाव की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर हैं. जैसे-जैसे उपचुनाव पास आते जा रहा हैं, वैसे-वैसे क्षेत्र में सियासी सरगर्मियां बढ़ने लगी हैं. बीजेपी-कांग्रेस के स्टार प्रचारक चुनावी सभा में शिरकत कर रहे हैं. मंगलवार को मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सतना के रैगांव विधानसभा क्षेत्र में कई चुनावी सभाएं की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details