मध्य प्रदेश

madhya pradesh

BJP Mla Narayan Tripathi Letter: मैहर विधायक ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए पीएम मोदी को लिखा पत्र

By

Published : Dec 2, 2021, 4:57 PM IST

एमपी के सतना जिले के मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी (BJP Mla Narayan Tripathi Letter) ने देश के पीएम को कोरोना महामारी से बचाव के लिए अंतर्राष्ट्रीय आवागमन रोककर देश की जनता की कोरोना के खतरे से सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने का जिक्र किया है. विधायक ने लिखा कि वर्तमान समय की आवश्यकता है कि ईमानदारी से हम शतप्रतिशत टीकाकरण (100% vaccination in MP India) के लक्ष्य को पूरा करें व देश का भविष्य माने जाने वाले बच्चों के टीकाकरण की दिशा में शीघ्रता से प्रयास करें ताकि इस विशाल देश की जनता की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.

Maihar MLA wrote a letter to PM Modi
मैहर विधायक ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

सतना। मैहर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक और विन्ध प्रदेश की लगातार मांग करने वाले नारायण त्रिपाठी (BJP Mla Narayan Tripathi Letter) ने देश के पीएम को कोरोना महामारी से बचाव हेतु पत्र लिखकर देश के अंदर अंतर्राष्ट्रीय आवागमन रोककर देश की जनता की कोरोना के खतरे से सुरक्षा सुनिश्चित किये जाने का जिक्र किया है. नारायण त्रिपाठी ने पत्र में लिखा है कि पूरे देश में कोरोना की तीसरी लहर की आहट से लोग पुनः भयाकांत हो रहे हैं. दो वर्षों में देश की जनता ने कोरोना के कारण भयंकर शारीरिक, मानसिक व आर्थिक परेशानियों का सामना किया है और अपने स्वजनों को खोया है. हाल की परिस्थितियों में विदेशों से कोरोना के तीसरे वैरियंट के वाहकों से जनता को गंभीर खतरा हो सकता है, इसके लिये आवश्यक है कि तत्काल अंतर्राष्ट्रीय आवागमन व अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्रा पूरी तरह बंद कर दी जाएं. विधायक ने लिखा कि वर्तमान समय की आवश्यकता है कि ईमानदारी से हम शतप्रतिशत टीकाकरण (100% vaccination in MP India) के लक्ष्य को पूरा करें व देश का भविष्य माने जाने वाले बच्चों के टीकाकरण की दिशा में शीघ्रता से प्रयास करें ताकि इस विशाल देश की जनता की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details