मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सागर में रोको टोको अभियान तेज, एसपी और नगर निगम आयुक्त गली-गली घूमे, मास्क ना पहनने वालों पर कसा शिकंजा

By

Published : Jan 9, 2022, 2:05 PM IST

कोरोना की तीसरी लहर के बीच लापरवाही दिखाने पर सागर पुलिस और नगर निगम ने मास्क न पहनने वाले लोगों के चालान काटे. इस दौरान उन्होंने शहर के व्यस्तम इलाके की गलियों में घूमकर लोगों को जागरूक भी किया. (Roko Toko campaign in Sagar)

roko toko campaign in sagar
सागर में लापरवाही बढ़ा रही संक्रमण

सागर। मध्यप्रदेश के सागर में इन दिनों कोरोना मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. उसके बावजूद भी लोग लापरवाह बने हुए हैं. कम ही लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए नजर आते हैं. जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए रोको टोको अभियान चलाने की शुरुआत कर दी है. पुलिस अधीक्षक और नगर निगम आयुक्त भारी भरकम अमले के साथ शहर के व्यस्ततम कटरा बाजार में निकले. जहां गलियों में घूम घूम कर लोगों को कोरोना नियमों का पालन करने की अपील और मास्क ना पहनने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की.

सागर में रोको टोको अभियान तेज

मरीजों की संख्या में इजाफा

सागर में नए साल की शुरूआत से ही कोरोना ने दस्तक दे दी है. एक जनवरी से तीन जनवरी तक रोजाना पांच-पांच मामले सामने आए. लेकिन चार जनवरी को संक्रमितों का आंकड़ा सीधा 15 पहुंच गया. राहत की बात यह है कि उसके अगले ही दिन यानि 5 जनवरी को पॉजिटिव मरीजों की संख्या में कमी आई और सिर्फ आठ मरीज की पुष्टि हुई. लेकिन अगले ही दिन 6 जनवरी को एक साथ 38 मामले सामने आने से हड़कंप मच गया. 7 जनवरी को 36, 8 जनवरी को 42 लोग पॉजिटिव मिले हैं. मरीजों की संख्या बढ़ने से जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग काफी हैरान हैं.

MP Corona Update: 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना से 2 लोगों की मौत, 1572 नये संक्रमित, इंदौर में सबसे अधिक 621 केस मिले

लोगों को भारी पड़ेगी ये लापरवाही

कोरोना के बढ़ते मामलों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. वहीं आम आदमी बेपरवाह नजर आ रहे हैं. ना तो लोग कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं और ना ही मास्क लगाने में रुचि दिखा रहे हैं. बाजारों में भारी भीड़ उमड़ रही है. जिसमें सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. प्रशासन द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, लेकिन इसका असर कम ही लोगों पर पड़ रहा है. जिले में लोगों की बढ़ती लापरवाही भारी पड़ कसती है.

गली गली घूमी पुलिस, दी समझाइश

सागर पुलिस अधीक्षक तरुण नायक और सागर नगर निगम के आयुक्त आरपी अहिरवार ने शहर के व्यस्ततम इलाके की गली गली घूम कर मास्क ना लगाने वालों के चालान काटे. पुलिस और प्रशासन ने दुकानदारों को दुकान पर भीड़ न जमा होने देने और बिना मास्क के लोगों को सामान बिक्री ना करने जैसी हिदायत भी दी. अब देखना है कि पुलिस की इस समझाइश का लोगों पर कितना असर होता है.

(Roko Toko campaign in Sagar)

ABOUT THE AUTHOR

...view details