मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Mandsaur Fraud Case: जॉब के नाम पर महिला सब इंस्पेक्टर ने हड़पे 20 लाख, ऐसे हुआ खुलासा

By

Published : Aug 7, 2022, 9:33 AM IST

Mandsaur Fraud Case
महिला सब इंस्पेक्टर ने हड़पे 20 लाख

मंदसौर के शामगढ़ थाने में महिला सब इंस्पेक्टर इंदु इवने और उसके पति तरुण शर्मा के खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ है. आरोप है कि महिला सब इंस्पेक्टर ने नौकरी के नाम पर कई बेराजगारों से पैसे लिए हैं. महिला अब तक 20 लाख रूपये ऐंठ चुकी है.(Mandsaur Fraud Case) (Woman sub inspector grabbed 20 lakhs)

मंदसौर।मध्य प्रदेश के मंदसौर से हैरान कर देने वाला मामला आया है. महिला सब इंस्पेक्टर इंदु इवने ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ठग लिए. इस काम में उसका पति तरुण शर्मा भी साथ देता था. एक फरियादी ने इसकी शिकायत शामगढ़ थाने में की. जिसके बाद सब इंस्पेक्टर की करतूतों का खुलासा हुआ. पुलिस ने महिला और उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

क्या है मामला: मन्दसौर जिले में गरोठ में नियुक्त सब इंस्पेक्टर इंदु इवने, उसके पति तरुण शर्मा और सास चिंतामणि शर्मा बेरोजगारों को फर्जी शासकीय जॉइनिंग लेटर देते थे. इसके अलावा पांच से सात लाख रुपये लेकर शासकीय नौकरी लगाने का दिलासा देते थे. इसमें आरोपी तरुण शर्मा बागली निवासी जिला देवास की मां चिंतामणि के एकाउंट में रुपये डलवाये जा रहे थे.

सरगुजा में शौचालय निर्माण के नाम पर फर्जीवाड़ा, ऐसे हुआ खुलासा !

इन धाराओं में मामला दर्ज:बेरोजगारों के साथ धोखाधड़ी करने वाली सब इंस्पेक्टर इंदु इवने और उसके पति तरुण शर्मा के खिलाफ शामगढ़ थाने में अपराध क्रमांक 490 /22 IPC की धारा 420,467,468,461 और 120 B में मामला दर्ज किया गया है.

SP ने दिये जांच के निर्देश:मंदसौर SP अनुराग सुजानिया ने निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए हैं. इंस्पेक्टर इंदु इवने पर तीन तलाक मामले में 50 हजार लेकर भी कार्रवाई नहीं करने का मामला अभी भी पेंडिंग ही है, जिसमे फरियादी अभी भी न्याय के लिए भटक रहा है. बताया जा रहा है कि तरुण शर्मा और सब इंस्पेक्टर इंदु इवने लोगों से फर्जीवाड़ा कर डराते-धमकाते थे.

(Mandsaur Fraud Case) (Woman sub inspector grabbed 20 lakhs) (Mandsaur Thug Sub Inspector Indu Iivne)

ABOUT THE AUTHOR

...view details