मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Suicide in Indore: पत्नी ने दूसरी शादी की तो डिप्रेशन में युवक ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या

By

Published : Jun 2, 2022, 9:43 PM IST

इंदौर में एक युवक ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर ली. मृतक की पत्नी ने उसे छोड़ किसी दूसरे से शादी कर ली जिससे वह काफी परेशान रहता था. पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, मामले में पुलिस बारीकी से जांच कर रही है.

Youth commits suicide by hanging in Indore
इंदौर में युवक ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या

इंदौर। आत्महत्या के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पत्नी ने युवक को छोड़कर दूसरी शादी कर ली, इस बात की जानकारी जब युवक को लगी तो उसने डिप्रेशन में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मृतक ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, सुसाइड नोट में ससुराल पक्ष का जिक्र किया गया है. जिसमें एक नंबर का जिक्र किया है, पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

मानसिक तनाव में युवक ने की आत्महत्या: एमआइजी थाना क्षेत्र में उमेश नामक युवक द्वारा फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. परिजनों का आरोप है कि वह पिछले दिनों से काफी परेशान था, क्योंकि उसकी पत्नी ने उसके ऊपर दहेज प्रताड़ना सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराया था. मानसिक रूप से परेशानी के चलते उसने आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया है. मृतक उमेश के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, सुसाइड नोट को पुलिस ने जप्त कर जांच में लिया है, तो वहीं परिजनों के बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय हॉस्पिटल भेजा है.

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही: रात में बुलाई सुबह आई 108 एंबुलेंस, महिला ने रास्ते में ही बच्ची को दिया जन्म

पत्नी ने पति को छोड़ दूसरे से शादी की:मृतक उमेश की शादी 2018 में उज्जैन की रहने वाली रेणु से हुई थी. शादी होने के कुछ दिनों तक तो दोनों के बीच अच्छा रिश्ता चला, लेकिन 2019 में दोनों अलग हो गए. पिछले दिनों पत्नी ने मृतक उमेश के खिलाफ घरेलू हिंसा सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज करवा दिया, यह पूरा मामला अभी कोर्ट में चली रहा था कि पत्नी ने किसी दूसरे युवक से शादी कर ली. जब इस बात की जानकारी उमेश को लगी तो वह इंदौर आ गया और जिस कमरे में वह रहता था उस में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उमेश बड़नगर में दुकान पर काम करता था, लेकिन जब से पत्नी ने उसे छोड़ा तब से वह डिप्रेशन में आ गया और नौकरी छोड़ दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details