मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Indore Clean City 24 घंटे में पशु मुक्त हो जाएगा इंदौर, निगम कमिश्नर के सख्त आदेश, कार्रवाई नहीं हुई तो अधिकारी होंगे निलंबित

By

Published : Sep 7, 2022, 11:00 PM IST

देश के सबसे स्वच्छ शहर से पशुओं को खदेड़ने की तैयारी कर ली गई है. बीते पांच वर्षों से इंदौर को स्वच्छ रखने के प्रयासों के बाद अब नए सिरे से इस अभियान को शुरू किया जा रहा है. (Indore Green city) (Indore Clean city) (Indore Animal Free)

Indore Clean City
इंदौर पशुपालन पर प्रतिबंध

इंदौर। नगर निगम को लगातार सूचना मिल रही थी कि, इंदौर में कई पशुपालकों ने फिर से गोपालन और सूअर पालन शुरू कर दिया है. जिससे देश के सबसे सुंदर शहर में फिर से गंदगी के ढेर लगने लगे हैं. हाल ही में ऐसे कई स्थानों पर पशु पाए गए. गुरूवार के दिन नगर निगम प्रशासन ने इस मामले और विभाग से जुड़े तमाम अधिकारियों की बैठक बुलाई जिसमें शहर से पशुओं को बाहर खदेड़ने की तैयारी को लेकर चर्चा की गई. (Indore Green city) (Indore Clean city) (Indore Animal Free)

निगमायुक्त का निर्देश:अगले 24 घंटे में यदि किसी भी पशुपालक के पशु बाड़े अथवा घर में पशु पाए गए तो उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस के तहत रिमूवल की कार्रवाई की जाएगी. इंदौर नगर निगम की कमिश्नर प्रतिभा पाल ने तमाम अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि, यदि 24 घंटे के बाद किसी के भी क्षेत्र में कोई पशु पाया गया तो समस्त अधिकारियों कर्मचारियों को निलंबित किया जाएगा. इससे अधिकारियों कर्मचारियों के साथ ही पशुपालकों में भी हड़कंप है.

किसने चुराई Indore की शान! नगर निगम से स्वच्छता Trophy गायब, अफसरों में मचा हड़कंप

पशुपालन पर प्रतिबंध: माना जा रहा है कि शहर में पशु पाए जाने पर पशुओं के साथ ही पशुपालकों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई होगी. इंदौर में 5 साल पहले सभी पशुओं को नगर निगम की सीमा के बाहर गौशालाओं एवं पशुपालन केंद्रों में शिफ्ट किया गया था. इसके बाद से शहर में पशुपालन पर प्रतिबंध है, हालांकि फिर भी चोरी छुपे कई पशुपालक सुअर पालन और गोपालन करने लगे हैं. इससे कई स्थानों पर गंदगी हो रही है. इसे लेकर इंदौर नगर निगम ने सख्त रुख अपना लिया है. (Indore Green city) (Indore Clean city) (Indore Animal Free)

ABOUT THE AUTHOR

...view details