मध्य प्रदेश

madhya pradesh

गुजरात पुलिस ने वैक्सीनेशन सेंटर पर मारा छापा, युवती की तलाश में इंदौर का चप्पा-चप्पा छाना, फिर भी रहे हाथ खाली

By

Published : Nov 30, 2021, 3:32 PM IST

इंदौर (Indore Latest News) के एक वैक्सीनेशन सेंटर पर गुजरात पुलिस ने छापा मारा (Gujarat Police Raid in Vaccination Center Indore). लापता युवती की तलाश में गुजरात पुलिस इंदौर पहुंची थी. युवती ने इंदौर में ही वैक्सीन लगवाई थी, जिसकी जानकारी मिलने पर तलाशी करने गुजरात पुलिस इंदौर आई (Gujarat Police Searching Missing Girl in Indore).

Gujarat Police raid in vaccination center indore searching missing girl from Gujarat
सर्चिंग के लिए पहुंची गुजरात पुलिस

इंदौर(Indore Latest News)मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में गुजरात पुलिस एक युवती की तलाश में पहुंची. बताया जा रहा है कि युवती कई दिनों से गायब है. उसके परिजन की शिकायत पर गुजरात पुलिस तलाश में जुटी हुई है. वहीं परिजन के मोबाइल पर लापता युवती के वैक्सीनेशन का मैसेज आया था. जिसके बाद जानकारी लगी कि इंदौर के चंदन नगर क्षेत्र स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पर उसे वैक्सीन लगाई गई थी. यही इनपुट मिलने के बाद गुजरात पुलिस तलाश के लिए इंदौर पहुंची, और वैक्सीनेशन सेंटर पर छापा मारा.

सर्चिंग के लिए पहुंची गुजरात पुलिस

जिला अस्पताल पहुंची गुजरात पुलिस
लापता हुई युवती को तलाशने के लिए गुजरात पुलिस ने इंदौर के जिला अस्पताल स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पर छापा मारा (Gujarat Police Raid in Vaccination Center Indore). दरअसल लड़की को इंदौर में वैक्सीन लगी है, जिसका मैसेज उसके घर वालों को मिला था. इसके बाद लड़की की तलाश में गुजरात पुलिस इंदौर पहुंच गई. बताया जा रहा है कि गुजरात पुलिस का एक दल जिला अस्पताल पहुंचाया गया था. यहां टीकाकरण सेंटर के बारे में जानकारी ली गई (Gujarat Police Searching Missing Girl in Indore).

Warrant against Amisha Patel: भोपाल कोर्ट ने जारी किया जमानती वारंट, 32 लाख से अधिक के चेक बाउंस का मामला

गुजरात पुलिस ने बताया कि इंदौर में एक लड़की का वैक्सीनेशन पिछले दिनों हुआ, जो मूल रूप से गुजरात की रहने वाली है और लापता है. जिस सेंटर पर उसका वैक्सीनेशन हुआ उसकी जानकारी जिला टीकाकरण अधिकारी से भी ली गई. काफी तलाशी के बाद जब युवती के बारे में कोई जानकारी नहीं लगी, तो गुजरात पुलिस वापस रवाना हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details