मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Father Raped Minor Daughter: साऊदी अरब से आकर पिता करता था नाबालिग बेटी के साथ रेप, पीड़िता की शिकायत पर आरोपी गिफ्तार

By

Published : Jun 4, 2022, 11:33 PM IST

Updated : Jun 5, 2022, 12:05 AM IST

मध्यप्रदेश के इंदौर से रिश्तों को तार-तार करने वाली खबर सामने आई है. (Father raped minor daughter) इसमें एक कलयुगी पिता की काली करतूत सामने आई है. यह कलयुगी पिता अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ दुराचार करता था. पीड़ित ने पुलिस में हैवान बने पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है

Khajrana Police Station Indore
खजराना थाना इंदौर

इंदौर।बाप बेटी जैसा पवित्र रिश्ता भी हवस की भेंट चढ़ गया. यह शर्मनाक मामला सामने आया है इंदौर से , जहां एक पिता ही लंबे समय से अपनी बेटी को हवस का शिकार बना रहा था. हैवान बना यह पिता अपनी बेटी के साथ तब से दुष्कर्म कर रहा है जब वह महज 11 साल की नाबालिग थी. अब पीड़िता ने खजराना पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी पिता सऊदी अरब में एक पैट्रोलियम कंपनी में नौकरी करता था. जब साल में 2 बार इंदौर आता और अपनी बेटी के साथ रेप की वारदात को अंजाम देता था.

नाबालिग बेटी के साथ रेप

बाप की हैवानियत से तंग बेटी: बेटी के साथ पिता द्वारा की गई घिनौनी करतूत की यह घटना इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र की है. बेटी ने अपने बाप की हैवानियत से तंग आ कर घटना की जानकारी खजराना पुलिस को दी. इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया तो असलियत जानकर पैरों तले जमीन खिसक गई. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस आरोपी पिता से पूछताछ करने में जुटी है.

रक्षक बना भक्षक: बेटी को हवस का शिकार बनाने वाले पिता को आजीवन कारावास

बचपन में भी प्राइवेट पार्ट्स को गलत तरीके से छूते थे:शुक्रवार दोपहर पीड़िता अपनी मां और कुछ रिश्तेदारों के साथ थाने पहुंची. पीड़िता द्वारा थाने की महिला अधिकारी को सिलसिलेवार पूरी घटना बताई. थाना प्रभारी दिनेश वर्मा के अनुसार पीड़िता ने बताया कि-

उसके पिता सऊदी अरब में पैट्रोकैमिकल्स कंपनी में काम करते हैं, वो घर की बड़ी बेटी है उसका एक छोटा भाई भी है. पिता जब भी विदेश से इंदौर आते, घर में अकेला पाकर खिलौने और टॉफियों का लालच देते थे. बातों-बातों में मेरे प्राइवेट पार्ट्स को गलत तरीके से छूते थे. यह बात मां को बताने पर मुझे मारने की धमकी देते थे. मैं जब भी घर में अकेली होती मुझसे रेप करते थे- पीड़िता

मां ने पहले डांटा, फिर दिया बेटी का साथ: घटना के बारे में जानकारी देते हुए पीड़िता ने महिला पुलिस अधिकारी को बताया किएक दिन मैं दर्द से रो रही थी. जब मां ने मुझसे पूछा तो पहले तो मैं कुछ नहीं बता पाई, लेकिन जब उन्होंने अपनापन दिखाते हुए बात की तो मैने मां को बताया, तो पिता का नाम सुनते ही वे नाराज हो गईं और मुझे डांटा और बोलीं कि अपने बाप पर ऐसा इल्जाम लगाते तुझे शर्म नहीं आती, लेकिन जब मैने उन्हें पूरी घटना बताई तब वे मेरा साथ देने को तैयार हुईं. मां ने बेटी के साथ जाकर थाने में पति के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई. जिसके बाद पिता के इंदौर आते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Jun 5, 2022, 12:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details