मध्य प्रदेश

madhya pradesh

इंदौर में दो गुटों के संघर्ष में भाजपा नेता के पुत्र की हत्या, दोषियों के घर चला बुलडोजर

By

Published : Mar 24, 2022, 9:23 AM IST

Updated : Mar 24, 2022, 11:52 AM IST

इंदौर के महू पिगडम्बर में आपसी विवाद के चलते एक पक्ष के लोगों ने भाजपा नेता के बेटे की हत्या कर दी. इस घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर सड़क पर जाम लगाया और ट्रक में आग लगा दी. जिसके बाद प्रशासन ने अपराधियों के खिलाफ एक्शन लिया है, उनके अवैध निर्माण को ढहा दिये.

BJP leaders son murdered in Indore
भाजपा नेता के बेटे की हत्या

इंदौर।महू के किशनगंज थाना क्षेत्र से सरेआम हत्या की घटना सामने आई है. पिगडंबर मेंं बोरिंग होने के दौरान उड़ रही धूल को लेकर हुए विवाद के चलते दो गुट आमने-सामने हो गए. मारपीट में एक युवक सुजीत ठाकुर की हत्या कर दी गई. मृतक भाजपा नेता उदल सिंह ठाकुर का बेटा बताया जा रहा है. घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया और ट्रक में आग लगा दी. हंगामे के बाद प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अपराधियों के मकान बुलडोजर से जमींदोज कर दिए.

प्रशासन ने ध्वस्त किए आरोपियों के घर

बोरिंग को लेकर हुआ विवाद:बुधवार रात ग्राम पिगडंबर के गुर्जर खेड़ा में स्थित खाली प्लाट में हो रही बोरिंग को लेकर कुलदीप पवार ने धूल उड़ने की शिकायत की. जिसके बाद बोरिंग करवा रहे आठ-दस लोगों का उससे विवाद हो गया. इसके बाद महू से कुछ हथियारबंद लोग भी बुलवा लिए गये. हमले में भाजपा नेता के पुत्र सुजीत की गेट और सीने में चाकू लगने से मौत हो गई. वहीं डॉ. शिवेंद्र, धर्मेंद्र, अनिल सहित छह लोग घायल हो गए.

इंदौर में भाजपा नेता के बेटे की हत्या के बाद लोगों ने किया हंगामा

स्थानीय लोगों ने किया हंगामा:घटना के बाद स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए और उन्होंने जमकर हंगामा कर दिया. नेशनल हाईवे पर एक ट्रक में आग लगा दी. थोड़ी ही देर में राऊ सर्कल से पीथमपुर की ओर लंबा जाम लग गया. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. भीड़ पर कंट्रोल करने के लिए आंसू गैस का गोला छोड़ा गया. प्रारंभिक जांच के बाद लोकेश वर्मा, मलकेस वर्मा, मन्नू कन्हैया लाल, रोहित बनबारी, भूरा सुंदर, दरसन प्रकाश और राकेश डान को चिन्हित किया है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें रवाना की गई हैं.

इंदौर में चाकूबाजी और वसूली करने वाले अपराधियों का पुलिस ने निकाला जुलूस

पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल:इंदौर जिले में दिन ब दिन अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं. सरेआम जिस तरह से बदमाशों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया उससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. इस वारदात से पता चलता है कि अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया है. फिलहाल अब देखना होगा कि पुलिस इस पूरे ही मामले में किस तरह की कार्रवाई करती है और आरोपियों को कब तक गिरफ्तार किया जाता है.

बख्शे नहीं जाएंगे अपराधी:इस पूरी घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने चिन्हित दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. उनके अवैध निर्माण को ढहा दिया गया है. एडीएम पवन जैन और बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन अमला कार्रवाई के दौरान मौजूद रहे. कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी मनीष सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री के निर्देश हैं कि कहीं पर भी अपराधियों और कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाए. अपराधिक कोशिशों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेंगे.

(BJP leaders son murdered in Indore) (Bulldozer ran to criminals house in Indore) (Administration action on criminals)

Last Updated :Mar 24, 2022, 11:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details