मध्य प्रदेश

madhya pradesh

दिग्गी का 'प्रहार', 700 किसानों की मौत का कौन जिम्मेदार,MLA रामेश्वर के बयाने पर बोले- कैसे तोड़ देंगे घुटने

By

Published : Nov 21, 2021, 5:20 PM IST

Updated : Nov 21, 2021, 6:50 PM IST

केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानून वापस लेने (repealing farm laws) के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (former cm digvijay singh) की प्रतिक्रिया सामने आई. उन्होंने ग्वालियर (Gwalior News) में कहा कि देर आए दुरुस्त आए. रातों-रात कानून लाया गया और उसी तरह वापस भी ले लिया गया.

digvijay singh on repealing farm laws
दिग्विजय सिंह का कृषि कानून पर बयान

ग्वालियर (Gwalior News)।केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानून वापस लेने (repealing farm laws) के बाद अब कांग्रेस की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (former cm digvijay singh) ने सरकार के लिए देर आय दुरुस्त आय बात कही. दिग्विजय ने किसानों के धैर्य की प्रशंसा की और कहा कि सभी ने अहिंसात्मक रूप से एक साल से ज्यादा अपना आंदोलन चलाया, जो वास्तव में एक बड़ी बात है.

दो लोग पूरी सरकार चला रहे : दिग्विजय सिंह
रविवार को पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह अल्प प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे थे. जहां उन्होंने कहा, 'रातों-रात इन कानूनों (farm laws) को लाया गया और उसी तरीके से वापस भी ले लिया गया. पूरी सरकार को दो व्यक्ति चला रहे हैं, जो संसदीय लोकतंत्र की अवहेलना है. एक साल से ज्यादा चले इस किसान आंदोलन में 700 से ज्यादा किसानों की मौत हुई है. उसकी जिम्मेदीरी तय की जानी चाहिए. सिर्फ एक दो लोग पूरी सरकार चला रहे हैं, जबकि मंत्रियों से सलाह मशवरा नहीं किया जाता. कोई भी निर्णय या फैसला सभी से चर्चा के बाद लिया जाना चाहिए'.

दिग्विजय सिंह का कृषि कानून पर बयान

Face to Face में मंत्री ओपीएस भदौरिया, बोले- PM नहीं चाहते शांति का माहौल, इसलिए कृषि कानून वापस लिया

रामेश्वर शर्मा पर भी साधा निशाना
दिग्विजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के नेता रामेश्वर शर्मा के उस बयान पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने रातीबड़ में बीजेपी के कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के घुसने पर घुटने तोड़ने की बात कही थी. अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दिग्विजय ने कहा कि बीजेपी नेता ऐसे ही अभद्रता करते हैं, कहते हैं घुटना तोड़ देंगे, ऐसे कैसे किसी का घुटना तोड़ सकते हैं, यह कौन से कानून में लिखा है.

Last Updated : Nov 21, 2021, 6:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details