मध्य प्रदेश

madhya pradesh

फर्जी पुलिसकर्मी बनकर लोगों से करता था वसूली, पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Jul 7, 2020, 7:49 PM IST

ग्वालियर के हुजरात कोतवाली थाना क्षेत्र में फर्जी पुलिसकर्मी बनकर वसूली करने वाले युवक को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पुलिस पकड़े गए युवक से पूछताछ में जुट गई है.

fake-policeman-arrested-red-handed-in-Gwalior
फर्जी पुलिसकर्मी बनकर वसूली करने वाला युवक गिरफ्तार

ग्वालियर।ग्वालियर में फर्जी पुलिसकर्मी बनकर हाथ ठेला वालों को धमकाकर सामान और पैसे वसूली करने वाले एक युवक को पुलिस ने रंगे हाथों कपड़ा है. पकड़े गए युवक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है.

दरअसल ग्वालियर के हुजरात कोतवाली थाना क्षेत्र इलाके के चावड़ी बाजार में रहने वाला रोहित राजावत नाम का युवक अपने आप को पुलिसकर्मी बताकर हाथ ठेले वालों को धमकाकर पैसे और सामान लंबे समय से वसूल करता आ रहा था. जहां मंगलवार को युवक एक ठेले वाले से वसूली कर पैसे मांग रहा था.

ठेले वाले के पैसे ना देने पर युवक उससे झगड़ा करने लगा, जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक से पूछा गया कि वह किस थाने में पदस्थ है तो युवक कुछ नहीं बता पाया. पुलिस ने उसे पकड़कर मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details