मध्य प्रदेश

madhya pradesh

नवंबर में 17 दिन बैंक रहेंगे बंद, पहले हफ्ते 5 दिन स्कूल भी बंद, निपटा ले अपने काम नहीं तो होगी परेशानी

By

Published : Oct 21, 2021, 6:15 PM IST

Updated : Oct 26, 2021, 12:22 PM IST

नंवबर के महीनें में कई छुट्टियाँ पड़ने वाली हैं, दीवाली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज, छठ पूजा, गुरुनानक जयंती जैसे अवकाश इसी माह पड़ रहे हैं. नवंबर के पहले हफ्ते ही स्कूलों में 5 दिन की छुट्टी रहेगी. बैंकों के लिए छह अवकाश निर्धारित किए गए हैं. एनआइ एक्‍ट (NI Act) के तहत दिवाली में एक दिन चार नवंबर जबकि छठ में दो दिन 10 एवं 11 नवंबर को ही छुट्टी का प्रावधान है. RBI द्वारा जारी की गई छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार इस महीने में 17 दिन बैंक बंद रहेंगे.

Schools will remain closed for five days in the first week of November, banks will also remain closed for 10 days
नंवबर में पहले हफ्ते ही पाँच दिन बंद रहेंगे स्कूल, 10 दिन बैंक भी रहेंगे बंद

भोपाल।नवंबर का महीना त्यौहारों का महीना है. दीवाली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज, छठ पूजा, गुरुनानक जयंती जैसे अवकाश पड़ रहे हैं. नवंबर के पहले हफ्ते ही स्कूलों में 5 दिन की छुट्टी रहेगी. धनतेरस, दीपावली, भैयादूज और फिर रविवार इस तरह से लगातार 5 दिन छुट्टियां मिल रही हैं. स्कूल के साथ-साथ सरकारी कार्यालयों में भी ताले लटके मिलेंगे. वैसे तो इस बार नंवबर के महीनें में कई छुट्टियाँ पड़ने वाली हैं, मगर महीने (November) के पहले ही हफ्ते (First Week) में धनतेरस, दीवाली, भैया दूज और फिर रविवार इस तरीके से लगातार स्कूलों में पाँच दिन (Five Days) की छुट्टी (School closed) रहेगी. छुट्टियों के लिहाज से देखें तो इस महीने में छुट्टियों की भरमार है, एक के बाद एक कई त्योहारों की वजह से स्कूल और सरकारी कार्यालयों में ताले लटके मिलेंगे.

जानें किस-किस दिन बंद रहेंगे स्कूल -

3 नवंबर – रूप चतुर्दशी

4 नवंबर – दीपावली

5 नवंबर – गोवर्धन पूजा

6 नवंबर – भैया दूज और चित्रगुप्त पूजा

7 नवंबर – रविवार

करीब 10 दिन बैंक भी रहेंगे बंद

नवंबर महीने में बैंकों के लिए छह अवकाश निर्धारित किए गए हैं. एनआइ एक्‍ट (NI Act) के तहत दिवाली में एक दिन चार नवंबर जबकि छठ में दो दिन 10 एवं 11 नवंबर को ही छुट्टी का प्रावधान है. RBI द्वारा जारी की गई छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार इस महीने में 17 दिन बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में अगर त्यौहारों की खरीदारी करनी हो या फिर बैंक से जुड़ा कोई काम करना हो तो छुट्टियां जरूर चेक करें.

Last Updated : Oct 26, 2021, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details