मध्य प्रदेश

madhya pradesh

खाद की कालाबाजारी पर सख्त सीएम, BLACK MARKETING करने वाले रासुका में जाएंगे जेल

By

Published : Oct 29, 2021, 9:47 PM IST

एमपी में खाद की किल्लत के सामने आ रहे मामलों के बीच सरकार का रवैया सख्त हो गया है. मुख्यमंत्री चौहान ने खाद की उपलब्धता को लेकर बुलाई गई समीक्षा बैठक में कहा है कि किसान खाद के लिए परेशान न हों. केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया आश्वस्त किया है कि मध्यप्रदेश को आवश्यकता अनुसार यूरिया और डी.ए.पी. उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही जो खाद की कालाबाजारी करेगा उसे राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत जेल भेजा जाएगा.

Those who do BLACK MARKETING in MP will go to jail in Rasuka
MP में BLACK MARKETING करने वाले रासुका में जाएंगे जेल

भोपाल। मध्य प्रदेश में खाद की किल्लत के सामने आ रहे मामलों के बीच सरकार का रवैया सख्त हो गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को भरोसा दिलाया है कि खाद की जरुरत पूरी की जाएगी, साथ ही जो खाद की कालाबाजारी करेगा उसे राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत जेल भेजा जाएगा. मुख्यमंत्री चौहान ने खाद की उपलब्धता को लेकर बुलाई गई समीक्षा बैठक में कहा है कि किसान खाद के लिए परेशान न हों. केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया आश्वस्त किया है कि मध्यप्रदेश को आवश्यकता अनुसार यूरिया और डी.ए.पी. उपलब्ध कराया जाएगा.

MP: खाद की किल्लत से परेशान किसान ने की खुदकुशी, कांग्रेस ने सरकार से पूछा ये कैसा विकास?


पर्याप्त खाद की आपूर्ति की जा रही है: मुख्यमंत्री

बैठक में जानकारी दी गई कि केन्द्र द्वारा नवम्बर माह के लिए छह लाख मीट्रिक टन यूरिया और छह लाख मीट्रिक टन डी.ए.पी. की प्रदेश को आपूर्ति की जाएगी. प्रदेश में खाद की कमी की स्थिति नहीं रहेगी. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि जिला प्रशासन को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि जो खाद की कालाबाजारी करेगा उसे रासुका में जेल भेजा जाएगा. खाद को ब्लैक में बेचने वालों को कुचल दिया जाएगा. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि किसान भाई खाद की कमी की मानसिकता को छोड़ें. इसके परिणामस्वरूप अधिक खाद खरीदने की प्रवृत्ति बनती है. केन्द्र सरकार द्वारा नवम्बर माह में पर्याप्त खाद की आपूर्ति की जा रही है।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कंट्रोल रूम बनाकर जिलों में खाद की आपूर्ति और न्यायपूर्ण वितरण की व्यवस्था पर लगातार निगरानी रखी जाए. जो जरूरत से अधिक खाद खरीद रहे हैं, उन पर नजर रखी जाए. कलेक्टर अपने स्तर पर लोगों को खाद की आपूर्ति और राज्य सरकार द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं के संबंध में जागरूक करें.

इनपुट - आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details