मध्य प्रदेश

madhya pradesh

पुराने अपराधियों को लेकर MP पुलिस का बड़ा प्लान, जानिए कैसे इनके जरिए क्राइम होगा कंट्रोल

By

Published : Mar 7, 2022, 12:24 PM IST

राजधानी भोपाल में अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस ने नया तरीका निकाला है. भोपाल पुलिस ने 10 साल के दौरान पकड़े गए बदमाशों की सूची तैयार की है. इन पर सख्त निगरानी करने की रणनीति बनाई गई है. राजधानी के 38 पुलिस थानों में बदमाशों की पेशी हुई. पुलिस का कहना है कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य पुराने अपराधियों को विश्वास में लेना है और इससे नए अपराधी नहीं पनप सकेंगे..(Bhopal police new innovation) (Parade of old criminals)

Bhopal police new innovation
भोपाल में पुराने अपराधियों की परेड

भोपाल। भोपाल में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद अपराध नियंत्रण के लिए नए-नए प्रयोग किए जा रहे हैं. नए प्रयोग के तहत पहली बार भोपाल के 38 थाना क्षेत्रों में चोरी, लूट और डकैती करने वाले 10 साल पुराने बदमाशों की रविवार को सामूहिक पेशी करवाई गई. पुलिस ने सभी थाना क्षेत्रों में चोरी, लूट, डकैती व नकाबजनी के मामलों में पिछले 10 साल के दौरान पकड़े गए बदमाशों की सूची तैयार की है. पुलिस का कहना है कि यह पूरी कवायद अपराध नियंत्रण के लिए की जा रही है. अपराधियों की परेड के लिए पुलिस ने बाकायदा पूरी तैयारी की थी. इन बदमाशों के नाम से इनके पते पर थानों से नोटिस भेजे गए थे. नोटिस में थाने में हाजिर होने और अपनी तमाम जानकारी पुलिस को देने के निर्देश थे.

पेशी पर नहीं आने पर होगी सख्ती

पुलिस यह जानने की कोशिश करेगी कि अपराध छोड़ने के बाद अब वह क्या काम कर रहे हैं. इस परेड में जो अपराधी थाने में आमद नहीं देगा, उसके लिए आगे मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं. जो बदमाश पेशी पर नहीं आएगा, उसके घर पर जाकर पुलिस नोटिस चस्पा करेगी. घर पर जो मिलेगा उसकी जानकारी थाने के रिकार्ड में दर्ज की जाएगी. इस प्रकार यदि क्षेत्र में चोरी की घटना होती है तो अनुपस्थित रहने वाले बदमाश को पकड़ने पर पुलिस अपना पूरा फोकस करेगी.

सभी बदमाशों का रिकॉर्ड अपडेट रहेगा

पुलिस का दावा है कि शहर में चोरी, लूट, डकैती, नकबजनी रोकने के लिए फार्मूला तैयार किया गया है. इसके तहत 10 हजार से अधिक आरोपितों की सूची शहर के 38 थाना क्षेत्रों में तैयार की गई है. उनका पूरा रिकार्ड फेस फारेंसिंग एप पर अपलोड किया गया है. इसके अलावा इनके फिंगर प्रिंट्स को भी अपडेट किया गया है. इस मामले में पुलिस उपायुक्त अमित कुमार (अपराध) ने बताया कि पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर जो भी पुराने अपराधी हैं, उन्हें थाने आने के लिए पाबंद किया गया है और थाना क्राइम ब्रांच के अलावा सभी ने पुराने अपराधियों को थाने बुलाया है.

अपराध छोड़ चुके लोगों की मदद करेगी पुलिस

भोपाल पुलिस का कहना है कि यह जानने की कोशिश की जा रही है कि अपराध छोड़ने के बाद ये लोग किस तरह से अपना जीवनयापन कर रहे हैं, क्या रहन-सहन है. इसके अलावा यदि ने पुलिस से किसी प्रकार की सहायता चाहिए या वह कोई सूचना पुलिस को देना चाहते हैं तो इसकी पूरी व्यवस्था की जा रही है. पुलिस उपायुक्त का कहना है कि कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद यह एक नए तरह के नवाचार है.

पुराने अपराधियों से तालमेल बैठाएगी पुलिस

पुलिस का कहना है कि इस पूरे कार्यक्रम का सबसे अहम पहलू यह है कि पुराने अपराधियों से जानकारी ली जाएगी कि वह अब किसी नए अपराध में लिप्त तो नहीं हैं. साथ ही अगर कोई नया अपराधी उनके क्षेत्र में पनप रहा है तो इसकी जानकारी एकत्र करना है. इसके अलावा पुराने अपराधियों का पुलिस के साथ तालमेल बैठाना भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details