मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मुख्यमंत्री आवास के सामने धरने पर बैठे दिग्विजय सिंह ने ईटीवी भारत से की बात, कहा- सीएम ने फोन पर दिया मिलने का समय

By

Published : Jan 21, 2022, 2:47 PM IST

दिग्विजय सिंह तीन दिनों से सीएम शिवराज सिंह से मिलने के लिए समय मांग रहे थे, जब समय देने के बावजूद मना कर दिया गया, तब दिग्विजय सिंह सीएम आवास के सामने धरने पर बैठ गए. 23 जनवरी को मुलाकात का समय देने के बाद उन्होंने धरना खत्म कर दिया है. वह (Digvijay Protest against Shivraj In Bhopal) डूब प्रभावित किसानों के साथ सीएम से मिलना चाहते हैं.

Digvijay protest in front of CM Shivraj
भोपाल में दिग्विजय सिंह का धरना प्रदर्शन

भोपाल।मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आवास के सामने धरने पर बैठ गए. दिग्विजय सिंह डूब प्रभावित किसानों को दो गुना मुआवजा देने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं. वह सिंचाई परियोजना के डूब प्रभावित किसानों के साथ सीएम शिवराज से मिलना (MP ex CM Digvijay Singh protest) चाहते थे, लेकिन सीएम ने उन्हें मिलने का समय नहीं दिया. इसी मांग को लेकर वह धरने पर बैठ गए. ईटीवी भारत से दिग्विजय सिंह ने बात की.

भोपाल में दिग्विजय सिंह का धरना प्रदर्शन

सीएम हाउस के बाहर दिग्विजय सिंह का धरना

दिग्विजय सिंह ने तीन दिन पहले ही कहा था कि अगर वह 20 जनवरी तक मिलने का समय नहीं देंगे तो 21 जनवरी को मुख्यमंत्री निवास के बाहर धरने पर बैठ जाएंगे. दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि वह सीएम शिवराज से लंबे समय से मिलना (Digvijay protest in front of CM Shivraj) चाहते हैं, लेकिन सीएम उन्हें समय नहीं दे रहे हैं. अब जब सीएम शिवराज ने फोन के जरिए 23 जनवरी को मिलने के लिए कहा, तब जाकर दिग्विजय सिंह ने धरना खत्म किया है. दिग्विजय सिंह ने बाकायदा इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज को पत्र भी लिखा था.

दिग्वियज सिंह के साथ मौजूद रहे कमलनाथ

धरना स्थल पर ईटीवी भारत से बातचीत (former CM Digvijay Singh talk with ETV Bharat) में दिग्वियज सिंह ने कहा कि उनकी मांग है कि प्रदेश सरकार टेम और सुठालिया डैम के डूब प्रभावित किसानों को दोगुना मुआवजा दे. उनके रहने की व्यवस्था भी करे. कई बार पत्र लिखने के बावजूद भी उन्हें सीएम ने मिलने का समय नहीं (Digvijay Protest against Shivraj In Bhopal) दिया. जब समय दिया गया तो उसके बाद व्यस्तता का हवाला देते हुए मना कर दिया गया. इस दौरान दिग्विजय सिंह के साथ कमलनाथ भी मौके पर मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details