मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Lumpy Virus Alert In MP: विश्वास सारंग बोले- लंपी वायरस से लड़ने के लिए सरकार तैयार, बीमारी के रोकथाम के लिए कई जिलों को निर्देश जारी

By

Published : Sep 10, 2022, 6:16 PM IST

Lumpy Virus Alert In MP
एमपी में लंपी वायरस अलर्ट

लंपी वायरस को लेकर मंत्री सारंग ने बयान दिया कि, "किसी भी प्रकार के वायरस और बीमारी की रोकथाम और इलाज के लिये समुचित व्यवस्था की गई है, हर स्थिति पर सरकार की नजर है, जिला स्तर पर भी बीमारी के रोकथाम के निर्देश दिये गए हैं."वहीं सारंग ने कहा कि आत्महत्या को रोकने के लिए सरकार ड्राफ्ट तैयार कर रही है. Lumpy Virus Alert In MP, BJP Leader Vishvas Sarang

भोपाल। आज शनिवार को प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने प्रेस कांन्फ्रेंस के दौरान विभिन्न मुद्दों पर बात की. इस दौरान सारंग ने कहा कि सरकार लंपी वायरस को लेकर पूरी तरह अलर्ट पर है, एमपी सरकार आत्महत्या रोकने के लिए ड्राफ्ट तैयार करेगी. इसके साथ ही सारंग ने कांग्रेस और राहुल गांधी की बरबेरी की टीशर्ट पर तंज कसा है. साथ ही गरबा में आईडी कार्ड मामले पर भी बयान दिया है और जबलपुर जैसे भ्रष्टाचार मामले बर्दाश्त नहीं करने की बात कही है. BJP Leader Vishvas Sarang

लंपी वायरस से लड़ने के लिए एमपी सरकार तैयार

लंपी वायरस को लेकर सरकार अलर्ट:लंपी वायरस को लेकर मंत्री सारंग ने बयान दिया कि, "कोई भी वायरस हो सरकार हमेशा ही सतर्क रहती है, वायरस को लेकर सरकार ने सभी ज़िलों को निर्देशित कर दिया है. इलाज के लिए समुचित व्यवस्था की जाने के निर्देश दिए हैं, सभी जिलों को अलर्ट मोड़ पर रखा गया है. वायरस के रोकथाम के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. सभी जिलों के निचले स्तर तक समुचित इलाज व्यवस्था के निर्देश दिए गए है." Lumpy Virus In MP

MP सरकार आत्महत्या रोकने के लिए ड्राफ्ट करेगी तैयार:आत्महत्या रोकथाम रणनीति को लेकर मंत्री सारंग ने कहा कि, "मप्र देश का पहला राज्य होगा जो आत्महत्या रोकथाम रणनीति का ड्राफ्ट तैयार करेगा, इसके लिए 6 उपसमितियां 2 माह में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी. आत्महत्या रोकथाम रणनीति बनाने टास्क फोर्स का गठन किया है, समाज के हर वर्ग में आत्महत्या के मामले देखने को मिल रहे हैं. आत्महत्या की मानसिकता को रोकने के लिये विस्तृत रूप से कार्ययोजना बनाने का निर्णय लिया है, देश-प्रदेश के प्रसिद्ध मनोचिकित्सकों को टास्क फोर्स में शामिल किया गया है. इसमें भोपाल के डॉ. आर.एन साहू, डॉ. सत्यकांत त्रिवेदी, डॉ. रामगुलाब राजदान, एम्स के डॉ. विजेंद्र सिंह भी टास्क फोर्स में शामिल हैं, प्राथमिक बैठक में आत्महत्या की समस्या को लेकर डेटा संकलन करने का निर्णय लिया गया है."

क्यों मनाया जाता है विश्व आत्महत्या निवारण दिवस? क्या है आत्महत्या के कारण? कैसे रहें इस मानसिकता से दूर

सारंग ने कांग्रेस पर साधा निशाना:कांग्रेस के 5 सांसदों द्वारा अध्यक्ष चुनाव को लेकर मंत्री सारंग ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, "कांग्रेस के सच्चे कार्यकर्ताओं में घुटन की स्थिति बनी है, इसीलिए गुलाम नबी आजाद और जी 23 के नेताओं ने पार्टी छोड़ी. राहुल गांधी मानमनोवल करके अपने को सर्वश्रेष्ठ स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं, नेहरू परिवार ने कांग्रेस पर बेजा कब्जा कर रखा है. नेहरू परिवार ने सर्वोच्च पद पर रहकर सत्ता लोलुपता के कारण भ्रष्टाचार किया है, कांग्रेस के नेता अब नेहरू परिवार के खिलाफ विद्रोह करने खड़े हो गये हैं. कांग्रेस नेताओं की निष्पक्ष चुनाव की मांग यह स्पष्ट करती है कि कांग्रेस में सब कुछ अच्छा नहीं."

राहुल गांधी की टीशर्ट बोले सारंग:राहुल गांधी की 41 हजार रुपये की टीशर्ट मामले पर मंत्री सारंग ने तंज कसते हुए कहा कि, "राहुल गांधी बरबेरी की टीशर्ट पहनकर गरीबी मिटाने का नाटक कर रहे हैं, यह इस बात को इंगित करता है कि नेशनल हेराल्ड मामले में भ्रष्टाचार के आरोप सही हैं. राहुल गांधी को देश की भौगोलिक स्थिति और सामाजिक स्थिति का ज्ञान नहीं है."

भाजपा का तंज, '41 हजार रु. की टी-शर्ट पहनकर भारत देखने निकले राहुल'

गरबा देवी मां की स्तुति, मनोरंजन का कार्यक्रम नहीं:गरबा में आईडी कार्ड मामले पर मंत्री सारंग ने कहा कि, "गरबे के आयोजकों को आचार संहिता का पालन करना सुनिश्चित करना चाहिए, गरबा देवी मां की स्तुति है, मनोरंजन का कार्यक्रम नहीं."

जबलपुर जैसे भ्रष्टाचार मामले नहीं होंगे बर्दाश्त: जबलपुर बिशप मामले पर मंत्री सारंग ने बयान देते हुए कहा कि, "इस तरह के किसी भी भ्रष्टाचार के मामले को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, जबलपुर में की गई कार्रवाई में धर्मांतरण की भी गंध है इसकी जांच की जायेगी. धर्मांतरण को लेकर म.प्र में कानून है किसी भी तरह से इसकी अनुमति नहीं दी जाएगी. धर्मांतरण कानून उल्लघन करने पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details