मध्य प्रदेश

madhya pradesh

राष्ट्रवाद की 'आंधी'! मध्य प्रदेश में सब कुछ महंगा, दारू सस्ती

By

Published : Apr 1, 2022, 1:39 PM IST

Updated : Apr 1, 2022, 2:12 PM IST

मध्यप्रदेश के लोगों को एक के बाद एक महंगाई के झटके लग रहे हैं. एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 250 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. बिजली के बिल में 2.64 फीसदी प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है. यानि प्रति यूनिट बिजली 8 पैसे से लेकर 12 पैसे तक महंगी हो जाएगी. लगातार आज 10 वें दिन भी पेट्रोल और डीज़ल के दाम बढ़े हैं. मध्यप्रदेश में एक अप्रैल से शराब सस्ती हो जाएगी. विदेशी शराब पर एक्साइज ड्यूटी 10 फीसदी घटाने का फैसला लिया गया है.

Everything expensive liquor price cheap in Madhya Pradesh
मध्य प्रदेश में सब कुछ महंगा शराब सस्ती

भोपाल। मध्य प्रदेश में इन दिनों सब कुछ महंगा है. दवा, दुआ, बिजली, LPG गैस, पेट्रोल-डीजल सभी की कीमतें आसमान छू रही हैं लेकिन शराब ने राहत दी है. बजट में मधु प्रेमियों का खास ध्यान रखते हुए शराब के दामों में कमी की गई है. ऐसा हो भी क्यों ना? साल 2021-22 के पहले तीन माह दुकानें बंद होने के बाद भी 8 माह में प्रदेश के शराब पीने वालों ने सरकार की झोली में 8869.80 करोड़ रुपये जो डाले हैं. बढ़ते तापमान से आम इंसान वैसे ही त्रस्त है, बढ़ती कीमतों ने और पारा बढ़ा दिया है. ऐसा ही कुछ हाल जर्मनी में हिटलर के शासन के दौरान दिखा था. जब पूरा जर्मनी राष्ट्रवाद के नशे में मस्त था.

LPG सिलेंडर की कीमत में 250 रुपये की बढ़ोतरी: अप्रैल के पहले ही दिन ग्राहकों को महंगाई का तगड़ा झटका लगा है. आज एलपीजी सिलेंडर (LPG cylinder) की कीमत में 250 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. यह बढ़ोतरी 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर (commercial cylinder) में की गई है. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में अब 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 2253 रुपये का हो गया है. हालांकि, घरेलू रसोई गैस (domestic LPG) की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें 10 दिन पहले 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. कमर्शियल सिलेंडर महंगा होने से अब बाहर खाना महंगा होने की उम्मीद जताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, अभी 10 दिन पहले ही घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट बढ़े थे, जबकि 22 मार्च को ही कॉमर्शियल सिलेंडर सस्ता हुआ था.

जोर का झटका लगा : एक ही बार में LPG सिलेंडर 250 रुपये महंगा

10 दिन में नौ बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि: नई कीमत एक अप्रैल से छह महीने की अवधि के लिये है. इस वृद्धि से सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़ सकते हैं. पिछले 10 दिन में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में नौ बार वृद्धि की गयी है. वहीं एलपीजी की दरें भी 50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ायी गयी हैं. गैस के दाम में ताजा वृद्धि से ईंधन की महंगाई दर बढ़ेगी. अधिसूचना के अनुसार, नये और कठिन क्षेत्रों में स्थित फील्डों से उत्पादित गैस के दाम अप्रैल-सितंबर अवधि के लिये 9.92 डॉलर प्रति यूनिट होगा. जबकि अभी यह 6.13 डॉलर प्रति यूनिट है. ऐसे फील्ड में रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. का गहरे जल क्षेत्र में स्थित केजी-डी6 ब्लॉक शामिल है. भारतीय गैस उत्पादकों को मिलने वाली यह कीमत अबतक की सबसे अधिक है.

MP Fuel Price Today: लगातार आज 10 वें दिन भी बढ़े पेट्रोल और डीज़ल के दाम, जानिए क्या हैं नये रेट

बिजली बिल में 2.64 फीसदी प्रति यूनिट की बढ़ोतरी: मध्य प्रदेश के उपभोक्ताओं को एक बार फिर महंगी बिजली की मार सहनी होगी. बिजली की दरों में 2.64 फीसदी प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है. नई दरें 8 अप्रैल से लागू होंगी. वर्ष 2022-23 के लिए प्रदेश की बिजली कंपनियों की टैरिफ याचिका पर राज्य विद्युत नियामक आयोग (State Electricity Regulatory Commission) ने अपना फैसला सुना दिया है. हालांकि, कंपनियों ने बिजली की दर 8.71% बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन 2.64 फीसदी बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है.

महंगाई में बिजली का झटका: एमपी में 8 अप्रैल से घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को देना पड़ेगा ज्यादा पैसा, जानिये कितना आएगा आपका बिल

जानिए कितना आयेगा आपका बिल, ये हैं नई दरें:50 यूनिट तक की खपत के मौजूदा दाम 4.13 रुपए है, जबकि नए दाम 4.21 रुपए होंगे. फिक्स चार्ज 64 रुपए से बढ़कर 69 रुपए प्रति कनेक्शन हुआ है. 51 से 150 यूनिट तक की खपत के दाम 5.05 रुपए से बढ़कर 5.17 रुपए किये गए हैं. फिक्स चार्ज 109 रुपए से बढ़कर 121 रूपए प्रति कनेक्शन हो गया है. 150 से 300 यूनिट तक की खपत का मौजूदा दर 6.45 रुपए है और नई दरें 6.55 रुपए हो गई है. वहीं फिक्स चार्ज 24 रुपए से बढ़कर 26 रुपए प्रति शून्य दशमलव एक किलोवॉट हुआ. 300 यूनिट से ज्यादा की खपत की दर 6.65 से बढ़कर 6.74 रुपए हो गई है. फिक्स चार्ज 25 रुपये से बढ़कर 27 रुपए प्रति शून्य दशमलव एक किलोवॉट हो गया.

मधुप्रेमियों को राहत: एमपी में शराब का नशा करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. मध्यप्रदेश में बजट आने के बाद शराब के दामों में कमी की गई है, जिसके तहत एमपी में एक अप्रैल से शराब सस्ती हो जाएगी. शिवराज सरकार ने विदेशी शराब पर एक्साइज ड्यूटी 10 फीसदी घटाने का फैसला लिया है. इससे विदेशी शराब के दामों में 50 से 500 रुपये प्रति बोतल तक की गिरावट होगी.

शराब पीने वालों धन्यवाद ! मार्च के पहले ही सरकार के खजाने में लगभग 9 हज़ार करोड़ रुपये भर दिए

शिवराज सरकार ने क्या लिया फैसला:एमपी के सरकार के इस फैसले के बाद राज्य में व्हिस्की, बीयर, वाइन सभी के दाम घटेंगे. इसके अलावा देसी शराब भी सस्ती होगी. देसी शराब का 110 रुपये में मिलने वाला क्वार्टर 85 रुपये में मिलेगा. शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में इसका फैसला लिया गया, इसी फैसले के बाद शिवराज सरकार ने नई शराब नीति जारी की है. यह एक अप्रैल से पूरे प्रदेश में लागू हो जाएगी, जिसके तहत शराब का मार्जिन कम करने का फैसला लिया गया है. इसमें हेरिटेज शराब बनाने पर मुहर लगाई गई..

एमपी में शराब के शौकीनों के लिए अच्छी खबर, शिवराज सरकार ने नई शराब नीति की लागू

Last Updated : Apr 1, 2022, 2:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details