झारखंड

jharkhand

रांची कंट्रोल रूम से की जा रही है पंचायत चुनाव की निगरानी, मतदान की हर गतिविधि पर है आयोग की नजर

By

Published : May 27, 2022, 12:35 PM IST

रांची: झारखंड में पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण का मतदान जारी है. वोटिंग के पहले दो घंटे सबुह 9 बजे तक 19 फीसदी मतदान हुए हैं. इसके साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद ने राज्यभर में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान होने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि गुमला में एक निर्वाचन कर्मी की मौत के अलावे कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. सचिव के अनुसार गुमला में मतदान कर्मी के मौत की रिपोर्ट मंगाई जा रही है. बता दें कि सुबह से ही राज्य निर्वाचन आयोग में बने कंट्रोल रूम से मतदान पर नजर रखी जा रही है. इसके अलावे छोटी मोटी शिकायतों को जिला प्रशासन के माध्यम से दूर करने की कोशिश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details