झारखंड

jharkhand

पंचायत चुनाव 2022ः गांव की सरकार बनाने के लिए गिरिडीह के बगोदर में वोटिंग, मतदाताओं में उत्साह

By

Published : May 27, 2022, 8:46 AM IST

गिरिडीहः त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत बगोदर प्रखंड क्षेत्र में आज अंतिम चरण में वोटिंग हो रही है. निर्धारित समय सुबह सात बजे से प्रखंड के लगभग सभी मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरू हो गई है. वोटिंग शुरू होते ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ने लगी है. इसे लेकर लोगों में उत्साह का माहौल है. नए वोटर जो पहली बार वोट कर रहे हैं उनमें खासा उत्साह है. बगोदर प्रखंड क्षेत्र में लगभग एक लाख चौदह हजार वोटर हैं, जो विभिन्न पदों के लिए चुनावी मैदान में खड़े 727 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला वोट देकर करेंगे. बगोदर प्रखंड के मुखिया के 22 सीट के लिए 146 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य के 30 सीट के लिए 150, जिला परिषद के 3 सीट के लिए 16 उम्मीदवार एवं वार्ड सदस्य पद के लिए 405 उम्मीदवार चुनावी मैदान में डटे हुए हैं. इधर शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने को लेकर एसडीपीओ नौशाद आलम, पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश सिंह, थाना प्रभारी नीतिश कुमार इलाके में दल- बल के साथ मुस्तैद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details