झारखंड

jharkhand

Top10@9AM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jan 26, 2022, 9:30 AM IST

Republic Day 2022: इस वजह से मनाया जाता है गणतंत्र दिवस, जानिए क्या है इतिहास और महत्व, गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति का संबोधन, कोरोना प्रोटोकॉल के पालन का आह्वान, झारखंड में गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर तैयारी पूरी, जानिए कहां कितने बजे होगा झंडोतोलन... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें

TOP TEN NEWS
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

  • Republic Day 2022: इस वजह से मनाया जाता है गणतंत्र दिवस, जानिए क्या है इतिहास और महत्व

गणतंण दिवस के कार्यक्रम में भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना द्वारा भारत की सांस्कृतिक और सामाजिक विरासत का प्रदर्शन किया जाता है. इसके साथ ही, राजपथ पर विभिन्न प्रदेशों की झाकियां निकलती हैं, जो उनके राज्यों की संस्कृति को दिखाती हैं.

  • गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति का संबोधन, कोरोना प्रोटोकॉल के पालन का आह्वान

73वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या (republic day eve) पर आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को संबोधित किया. उन्होंने देश और विदेश में रहने वाले सभी भारत के लोगों को हार्दिक बधाई दी. राष्ट्रपति ने कहा कि गणतंत्र दिवस हम सबको एक सूत्र में बांधने वाली भारतीयता के गौरव का यह उत्सव है. उन्होंने कहा कि कोविड महामारी का प्रभाव अभी भी व्यापक स्तर पर बना हुआ है, अतः हमें सतर्क रहना चाहिए और अपने बचाव में तनिक भी ढील नहीं देनी चाहिए. हमने अब तक जो सावधानियां बरती हैं, उन्हें जारी रखना है.

  • झारखंड में गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर तैयारी पूरी, जानिए कहां कितने बजे होगा झंडोतोलन

गणतंत्र दिवस को लेकर झारखंड में तैयारी पूरी कर ली गई है. मुख्य कार्यकम राजधानी रांची और उप राजधानी दुमका में होगा. रांची के एतिहासिक मोरहाबादी मैदान में जहां राज्यपाल रमेश बैस झंडोत्तोलन करेंगे वहीं दुमका में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तिरंगा को सलामी देंगे. इस अवसर पर सरकार द्वारा गरीबों के लिए पेट्रोल सब्सिडी योजना जैसी कई योजनाओं की शुरुआत की जायेगी.

  • सीएम हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, आज दुमका में फहराएंगे तिरंगा

झारखंड की उपराजधानी दुमका में गणतंत्र दिवस को लेकर भव्य तैयारियां की गई हैं. दुमका में सीएम हेमंत सोरेन झंडा फहराएंगे. इसको लेकर मंगलवार को सीएम हेमंत सोरेन दुमका पहुंचे. सीएम हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.

  • Republic Day Special: संकरा हो रहा लाल कॉरिडोर, जनगण का मन गा रहा लोकतंत्र राग

नक्सल प्रभावित राज्य झारखंड में लाल कॉरिडोर सिमटने लगा है. खूनी काले बादल छंटे हैं तो यहां लोकतंत्र की रोशनी पहुंची है. इस अरसे में झारखंड के नक्सल इलाकों को करीब से जानने वाले लोग यहां बदलाव को महसूस कर रहे हैं. जब देश आज गणतंत्र दिवस मना रहा है तो नक्सल इलाकों पर करीब से नजर रखने वाले विशेषज्ञों की जुबानी आइए जानते हैं क्या है यहां का हाल...

  • Jharkhand Corona Updates: 25 जनवरी को झारखंड में कोरोना से 9 की मौत, 1490 नए मरीज मिले

झारखंड में कोरोना की रफ्तार थोड़ी नरम पड़ी है. मंगलवार को राज्य में कोरोना के 1490 नए मरीज मिले हैं. जबकि 9 लोगों की मौत हो गई.

  • शिक्षाविद् गिरधारी राम गौंझू को मरणोपरांत पद्मश्री से किया गया सम्मानित, राज्य के लोगों ने जाहिर की खुशी

झारखंड के शिक्षाविद् गिरधारी राम गौंझू को पद्मश्री अवार्ड दिया गया है. पिछले साल अप्रैल महीने में सांस की तकलीफ होने के कारण उनका निधन हो गया था.

  • Jharkhand Market Price: महंगाई से आमलोग परेशान, जानिए राजधानी रांची में क्या है फल, सब्जी और खाद्य पदार्थ के दाम

कड़ाके की ठंड और बारिश से झारखंड में सब्जियों की खेती बर्बाद हो रही है. इसका प्रभाव बाजार में भी दिख रहा है. स्थिति यह है कि प्रत्येक हरी सब्जियों में एक से दो रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

  • padma awards : सीडीएस रावत, कल्याण सिंह को पद्म विभूषण, गुलाम नबी आजाद को पद्म भूषण

पद्म पुरस्कार (padma awards) भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में गिने जाते हैं. सरकार ने पद्म पुरस्कारों की घोषणा (padma awards announced) कर दी है. 13 लोगों को पद्म सम्मान मरणोपरांत दिया जाएगा. चार लोगों को पद्म विभूषण (4 padma vibhushan) से अलंकृत किया जाएगा. मिस प्रभा अत्रे को कला के क्षेत्र में योगदान के लिए पद्म विभूषण दिया गया है. साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए राधेश्याम खेमका को पद्म विभूषण दिया जाएगा है. दिवंगत सैन्य अधिकारी जनरल बिपिन रावत को मरणोपरांत पद्म विभूषण दिया जाएगा. बता दें कि जनरल रावत भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ थे.

  • कांग्रेस को झारखंड में सत्ता दिलाने वाले आरपीएन ने थामा कमल, जानिए हेमंत सरकार की सेहत पर क्या होगा असर

यूपी चुनाव के बीच कांग्रेस को एक और झटका लगा है. आरपीएन सिंह बीजेपी में शामिल (RPN Singh joins BJP) हो गए हैं. झारखंड कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन के बीजेपी में शामिल होने पर झारखंड की सियासत में क्या असर होगा, इसे लेकर भी राजनीतिक गलियारों में चर्चा होने लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details