ETV Bharat / city

Jharkhand Corona Updates: 25 जनवरी को झारखंड में कोरोना से 9 की मौत, 1490 नए मरीज मिले

author img

By

Published : Jan 26, 2022, 6:42 AM IST

Updated : Jan 26, 2022, 7:02 AM IST

Jharkhand Corona Updates
Jharkhand Corona Updates

झारखंड में कोरोना की रफ्तार थोड़ी नरम पड़ी है. मंगलवार को राज्य में कोरोना के 1490 नए मरीज मिले हैं. जबकि 9 लोगों की मौत हो गई.

रांचीः झारखंड में कोरोना की रफ्तार तो थोड़ी कम हुई है लेकिन कोरोना से होने वाली मौत चिंता पैदा कर रही है. मंगलवार को झारखंड में कोरोना से 9 लोगों की मौत हुई. जबकि राज्य में कोरोना के कुल 1490 नए केस सामने आए हैं. झारखंड में कोरोना से अब तक 5281 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं मंगलवार को झारखंड में 3113 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. इसके साथ ही राज्य में एक्टिव केस की संख्या 15825 है.

ये भी पढ़ेंः Jharkhand Corona Updates: 25 जनवरी को झारखंड में कोरोना से 9 की मौत, 1490 नए मरीज मिले

मंगलवार को झारखंड में कोरोनार के जहां कुल नए केसों की संख्या 1490 रही. वहीं सबसे ज्यादा कोरोना के केस सिमडेगा में मिले. सिमडेगा में कुल 303 नए कोरोना संक्रमित मिले. वहीं रांची में 249 नए केस मिले. जबकि पूर्वी सिंहभूम में कोरोना के 202 नए मरीज मिले हैं. मंगलवार को झारखंड के सभी जिलों में कोरोना के नए मामले मिले. वहीं मंगलवार को झारखंड में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 3113 रही. जिसमें सबसे ज्यादा 1249 लोग रांची में स्वस्थ हुए. जबकि पूर्वी सिंहभूम में 380 मरीज ठीक हुए हैं.

अलग-अलग जिलों में कोरोना संक्रमितों का हाल
शहरनए संक्रमित
रांची249
पूर्वी सिंहभूम202
गोड्डा34
बोकारो67
चतरा51
दुमका179
सिमडेगा303
लातेहार11
साहिबगंज74
खूंटी09

कोरोना के प्रमुख लक्षण

  • बुखार, खांसी और थकान
  • स्वाद और गंध न पता चलना
  • गले में खराश, सिरदर्द, दस्त, खुजली और दर्द
  • सांस लेने में दिक्कत या सांस फूलना
  • बोल न पाना या हिल-डुल न पाना, या उलझन
  • सीने में दर्द
    Jharkhand Corona Updates
    कोरोना के लक्षण

कोरोना से ऐसे करें बचाव

  • वायरस से संक्रमित होने के 5-6 दिन बाद दिखते हैं लक्षण, कुछ मामलों में 14 दिन तक लग रहे
  • जिन लोगों को खास दिक्कत नहीं है, उन्हें हल्के लक्षण दिखाई दे रहे हैं, तो उन्हें घबराए बगैर घर पर रहना चाहिए.
  • सांस फूलने, बोल न पाने जैसे गंभीर लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सा सहायता लें. अपने डॉक्टर के पास या अस्पताल में जाने से पहले हमेशा फोन करके जाएं.
  • कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें, यानी 1 मीटर की दूरी और मास्क का खयाल रखें
  • अपनी बारी आने पर टीका लगवाएं. टीकाकरण के बारे में स्थानीय निर्देश फॉलो करें
    Jharkhand Corona Updates
    कोरोना से बचाव
Last Updated :Jan 26, 2022, 7:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.