ETV Bharat / state

वज्रपात की चपेट में आने से आठ लोग झुलसे, सभी घायलों का चल रहा इलाज - Lightning in Khunti

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 6, 2024, 9:10 AM IST

Lightning in Khunti. खूंटी में वज्रपात की चपेट में आने से आठ लोग झुलस गए. सभी का इलाज किया जा रहा है. सभी एक शादी में शामिल होने पहुंचे थे. इसी दौरान आकाशीय बिजली गिर गई.

Lightning in Khunti
घायलों का इलाज करते डॉक्टर (ईटीवी भारत)

खूंटी: जिले के तोरपा प्रखंड के सुदूरवर्ती लतौली गांव में बुधवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने से आठ लोग झुलस गए. सभी घायलों का इलाज तोरपा रेफरल अस्पताल में चल रहा है. घायलों में लतौली गांव के नौ वर्षीय अभिषेक बोदरा, 10 वर्षीय सुप्रीम टोपनो, 26 वर्षीय रोशनी होरो, 42 वर्षीय पास्कल बोदरा, 45 वर्षीय घन गुड़िया, 35 वर्षीय वेरोनिका धान, 50 वर्षीय मतियस सांडी पूर्ति और सिदु करंजटोली गांव के पॉल चांपी शामिल हैं.

स्थानीय लोगों के मुताबिक लतौली गांव में मतियस टोपनो के बेटे जोहन टोपनो की शादी हो रही थी. देर शाम चुमावन की रस्म चल रही थी, इसी दौरान आसमान से तेज रोशनी के साथ कुदरत का कहर गिरा, जिसकी चपेट में दर्जनों लोग आ गए. घर में भीड़ थी और कार्यक्रम भी चल रहा था. इससे ज्यादा लोगों इसकी चपेट में आ गए.

बुधवार को तोरपा प्रखंड क्षेत्र में तेज गड़गड़ाहट के साथ बारिश हो रही थी. बारिश के बीच अचानक वज्रपात हुआ. इसकी चपेट में कई लोग आ गए. इससे गांव में अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों ने झुलसे लोगों के शरीर पर गोबर का लेप लगाया. बाद में सभी को एंबुलेंस से तोरपा रेफरल अस्पताल लाया गया.

तोरपा रेफरल अस्पताल के डॉक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि अस्पताल पहुंचे लगभग सभी मरीजों का इलाज किया जा चुका है और फिलहाल सभी खतरे से बाहर हैं, लेकिन डरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति वज्रपात से घायल हो जाता है तो उसे गोबर से न ढकें. इससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल लाना चाहिए.

खूंटी: जिले के तोरपा प्रखंड के सुदूरवर्ती लतौली गांव में बुधवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने से आठ लोग झुलस गए. सभी घायलों का इलाज तोरपा रेफरल अस्पताल में चल रहा है. घायलों में लतौली गांव के नौ वर्षीय अभिषेक बोदरा, 10 वर्षीय सुप्रीम टोपनो, 26 वर्षीय रोशनी होरो, 42 वर्षीय पास्कल बोदरा, 45 वर्षीय घन गुड़िया, 35 वर्षीय वेरोनिका धान, 50 वर्षीय मतियस सांडी पूर्ति और सिदु करंजटोली गांव के पॉल चांपी शामिल हैं.

स्थानीय लोगों के मुताबिक लतौली गांव में मतियस टोपनो के बेटे जोहन टोपनो की शादी हो रही थी. देर शाम चुमावन की रस्म चल रही थी, इसी दौरान आसमान से तेज रोशनी के साथ कुदरत का कहर गिरा, जिसकी चपेट में दर्जनों लोग आ गए. घर में भीड़ थी और कार्यक्रम भी चल रहा था. इससे ज्यादा लोगों इसकी चपेट में आ गए.

बुधवार को तोरपा प्रखंड क्षेत्र में तेज गड़गड़ाहट के साथ बारिश हो रही थी. बारिश के बीच अचानक वज्रपात हुआ. इसकी चपेट में कई लोग आ गए. इससे गांव में अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों ने झुलसे लोगों के शरीर पर गोबर का लेप लगाया. बाद में सभी को एंबुलेंस से तोरपा रेफरल अस्पताल लाया गया.

तोरपा रेफरल अस्पताल के डॉक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि अस्पताल पहुंचे लगभग सभी मरीजों का इलाज किया जा चुका है और फिलहाल सभी खतरे से बाहर हैं, लेकिन डरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति वज्रपात से घायल हो जाता है तो उसे गोबर से न ढकें. इससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल लाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: दुमका में वज्रपात से 26 मवेशियों की मौत, बारिश के दौरान पेड़ के नीच चर रहे थे सभी पशु - Lightning in Dumka

यह भी पढ़ें: आसमानी कहर! गोड्डा में वज्रपात से दो की मौत, तेज आंधी और बारिश से कई घर क्षतिग्रस्त - Two died in thunderclap

यह भी पढ़ें: दुमका में दो बच्चों की बिजली गिरने से मौत, झारखंड के कई जिलों में तेज आंधी और बारिश - Lightning in Jharkhand

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.