झारखंड

jharkhand

रांची में 10 अक्टूबर से राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप, देश-विदेश के 740 खिलाड़ी होंगे शामिल

By

Published : Oct 9, 2019, 4:39 PM IST

रांची के होटवार स्थित मेगा स्पोर्ट्स कंपलेक्स में 10 से 13 अक्टूबर तक 59वें राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2019 का आयोजन होगा. इस एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के कई स्टार खिलाड़ी भी शामिल होंगे.

जानकारी देतें सदस्य

रांची: राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2019 का आयोजन रांची के होटवार स्थित मेगा स्पोर्ट्स कंपलेक्स में होगा. इस टूर्नामेंट का आयोजन 10 से 13 अक्टूबर तक होगा. कार्यक्रम में जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा, स्प्रिंटर्स मोहम्मद अनस, वीके विस्मयालोंग जंपर श्री शंकर, मेट्रिक मिलर जिनसन जॉनसन, महिला भाला धावक अनु रानी और शॉटपुट अजीत इंद्रपाल सिंह तूर जैसे दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.

देखें पूरी खबर

वहीं, एथलीट दुती चंद भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा होंगी. गौरतलब है कि, एशियन गेम्स ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय दल के नीरज चोपड़ा भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गए थे. सर्जरी के बाद यह उनका पहला कंपटीशन होगा. 59वें ओपन एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मलेशिया, श्रीलंका समेत देश विदेश के लगभग 740 एथलीट शामिल होंगे. जिसमे फ्लोरेंस बारला समेत झारखंड के 25 एथेलीट भी हिस्सा लेंगे.

ये भी देखें- नक्सलियों के खिलाफ पुलिस ने कसा शिकंजा, राज्य में टारगेट बेस्ड अभियान की शुरुआत

59वें नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2019

  • एथलीट की संख्या-740
  • महिला-253
  • पुरुष-487
  • इवेंट-45
  • टीम-31
Intro:रांची।

राजधानी रांची के होटवार स्थित मेगा स्पोर्ट्स कंपलेक्स में 10 से 13 अक्टूबर तक 59वें राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2019 का आयोजन किया जा रहा है इस आयोजन में भारत के कई स्टार खिलाड़ी भी शामिल होंगे इसमें मुख्य रूप से भाला फेंकने वाले अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा एथलीट दुती चंद महिला भाला धावक अनु रानी के अलावे कई एथलीट इस चैंपियनशिप में चार चांद लगाएंगे .उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा शामिल होंगे. कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पीटी उषा के आने की भी सूचना है.


Body:राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2019 में जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा स्प्रिंटर्स मोहम्मद अनस ,वीके विस्मयालोंग जंपर श्री शंकर ,मेट्रिक मिलर जिनसन जॉनसन ,महिला भाला धावक अनु रानी और शॉटपुट अजीत इंद्रपाल सिंह तूर जैसे दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेने जा रहे हैं ,वही एथलीट दुती चंद भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनेंगे .गौरतलब है कि एशियन गेम्स ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय दल के ध्वजारोहण नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गए थे .एक सर्जरी के बाद यह उनका पहला कंपटीशन होगा .जिसमें वह अपना हंड्रेड परसेंट देने का संदेश भी जारी किया है .59वें ओपन एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मलेशिया श्रीलंका समेत देश विदेश के लगभग 740 एथलीट शामिल होंगे .जिसमे फ्लोरेंस बारला समेत झारखंड के 25 एथेलीट भी हिस्सा लेंगे.


Conclusion:59 मी नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2019:

एथेलीट की संख्या-740
महिला-253
पुरुष-487
इवेंट-45
टीम-31

बाइट-देवेश भल, सदस्य, एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details