ETV Bharat / state

छठे चरण का चुनावी रण: रांची सहित 4 सीटों पर 93 प्रत्याशियों के किस्मत का होगा फैसला - Sixth Phase Lok Sabha Election

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 23, 2024, 8:38 PM IST

Six Phase Election In Jharkhand. लोकसभा चुनाव के छठे चरण में झारखंड में रांची, जमशेदपुर, धनबाद और गिरिडीह सीटों पर 25 मई को मतदान होना है, जिसमें कुल 82,16,506 मतदाता 93 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

93-candidates-for-4-seats-in-jharkhand-sixth-phase-lok-sabha-elections-2024
ग्राफिक्स इमेज (ETV BHARAT)

झारखंड: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में झारखंड में चार सीटों पर मतदान 25 मई यानी शनिवार को होगा. इस चरण के चुनाव के लिए आज गुरुवार शाम 5 बजे चुनाव प्रचार खत्म हो गया. चुनाव आयोग ने रांची, जमशेदपुर, धनबाद और गिरिडीह में होनेवाले मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी करने का दावा किया है.

इस चरण में कुल 82,16,506 मतदाता मतदान में हिस्सा लेंगे, जिसमें 42,06,926 पुरुष, 40,09,290 महिला और 290 थर्ड जेंडर हैं. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा ने बताया कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान के लिए सारी तैयारियां पूरी होने कर ली गई है. संवेदनशील बूथों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है.

जानकारी देते अपर निर्वाचन पदाधिकारी और रांची डीसी (ETV BHARAT)

मतदान केन्द्र से लेकर संवेदनशील क्षेत्रों में केन्द्रीय बलों के साथ-साथ राज्य पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. इसके लिए सभी सुरक्षा जवानों को अपने-अपने स्थान पर तैनात होने के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान अभी भी जारी है, जिसके तहत आवासीय कॉलोनी में बनी समितियों के माध्यम से लोगों को वोट देने का आह्वान किया जा रहा है. मतदान के दिन पेड होलीडेज का प्रावधान है और इसे सभी संस्थानों को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं.

लोकसभा क्षेत्र वोटर
गिरिडीह 18,64,660
धनबाद22,85,237
रांची 21,97,331
जमशेदपुर 18,69,278

छठे चरण में हैं सबसे ज्यादा 93 प्रत्याशी

  1. गिरिडीह में 16 और धनबाद में 25 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
  2. रांची में सबसे अधिक 27 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
  3. जमशेदपुर में 25 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है.

सबसे बड़ा धनबाद तो गिरिडीह है सबसे छोटा लोकसभा क्षेत्र

25 मई को हो रहे चार लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान में 6 जिले मे स्थित 24 विधानसभा के मतदाता भाग लेंगे. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार इस चरण में धनबाद लोकसभा क्षेत्र सबसे बड़ा और गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र सबसे छोटा निर्वाचन क्षेत्र है. रांची उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा के अनुसार शुक्रवार शाम तक सभी निर्वाचनकर्मी मतदान केन्द्रों पर पहुंच जायेंगे. शनिवार सुबह मॉकपोल के बाद सात बजे से शाम 5 बजे तक मतदान पूरा हो जाएगा. इसके बाद पंडरा स्थित बाजार समिति में बने स्ट्रांग रूम में ईवीएम जमा होगा.

छठे चरण में 8963 मतदान केन्द्र पर होगी वोटिंग

छठे चरण में 8963 मतदान केंद्र पर मतदान होगा, जिसमें 3361 शहरी और 5602 ग्रामीण क्षेत्र में मतदान केंद्र बनाए गए हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक इन मतदान केंद्रों में 175 महिला निर्वाचनकर्मियों के द्वारा संचालित होगा. वहीं, 14 निशक्त और 32 युवा निर्वाचनकर्मियों के द्वारा संचालित किए जाएंगे. यूनिक बूथ की संख्या इस बार 24 बताई गई है. इस तरह से प्रत्येक मतदान केंद्र पर औसतन 917 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस बार के चुनाव में 21511 बैलेट यूनिट, 10756 कंट्रोल यूनिट और 11652 वीवीपैट का इस्तेमाल होगा.

ये भी पढ़ें: मोदी नाम केवलम: पीएम के सहारे गिरिडीह की वैतरनी पार करने में जुटा NDA, JMM ने कहा- सब हवा हवाई

ये भी पढ़ें: चुनावी समरः शहरी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की कवायद, जानिए, पिछले चुनाव में कहां पड़े थे सबसे कम वोट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.