झारखंड

jharkhand

हादसों की रात! पलामू में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में चार की मौत, परिवार में पसरा मातम

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 24, 2023, 12:00 PM IST

पलामू में अलग अलग सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गयी है. इन हादसों में मारे गये लोगों में नाबालिग लड़का और बुजुर्ग भी शामिल है. इन सभी के परिवार में मातम पसर गया है. Road accidents in Palamu.

Four people died in separate road accidents in Palamu
पलामू में अलग अलग सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत

पलामूः सोमवार की रात पलामू जिला के लिए काली रात साबित हुई, क्योंकि विभिन्न थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी है. इनमें एक नाबालिग और एक बुजुर्ग व्यक्ति भी शामिल है.

इसे भी पढ़ें- सड़क दुर्घटना में पुलिस थाना के चौकीदार के बेटे की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

पलामू जिला में सदर थाना क्षेत्र के चियांकि में हुई बाइक दुर्घटना में शुभम कुमार नामक एक नाबालिग की मौत हो गई. शुभम पूर्व सैनिक मिथिलेश कुमार सिंह का पुत्र है. शुभम नवमी की रात बाइक से मेला घूमने निकला था. इसी क्रम में दो बाइक की टक्कर से हादसा हुआ और वो जख्मी हो गया. ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया, जहां शुभम की मौत हो गई.

दूसरी घटना हुसैनाबाद थाना क्षेत्र की है, जहां डीजे वाहन की चपेट में आने से कृष्ण रजवार नामक युवक की मौत हो गई. कृष्ण रजवार घोड़बंधा गांव का रहने वाला है. तीसरी घटना चैनपुर थाना क्षेत्र की है, जहां एक बाइक की टक्कर से मंगर भुइयां नामक व्यक्ति की मौत हो गई. मंगर भुइयां कोदूवाडीह का रहने वाला है. वह घर के बाहर खड़ा था, इसी क्रम में एक बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे मंगर भुइयां की मौके पर ही मौत हो गई.

चौथी घटना पांकी थाना क्षेत्र के बंदूबार के पास की है. जहां सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इलाज के क्रम में गुमानी नामक युवक की मौत हो गई. सभी के शव का पोस्टमार्टम मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में किया गया. घटना के बाद मारे गये लोगों के परिवार में मातम छा गया है. बताया जा रहा है कि बाइक दुर्घटना के शिकार लोगों ने हेलमेट नहीं लगाया था और उनके सिर में गंभीर रूप से चोट लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details