ETV Bharat / state

सड़क दुर्घटना में पुलिस थाना के चौकीदार के बेटे की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 23, 2023, 10:59 PM IST

Road accident in Giridih
Road accident in Giridih

गिरिडीह के बेंगाबाद में सड़क दुर्घटना में थाना के चौकीदार के बेटं की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. Road accident in Giridih

गिरीडीह: बेंगाबाद-मधुपुर पथ एनएच 114ए पर सड़क दुर्घटना में बेंगाबाद थाने के चौकीदार के बेटे की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना सोमवार देर शाम बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बिशनपुर के पास की है. बताया गया कि अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे वह अनियंत्रित होकर गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: नेतरहाट घाटी में हादसा, कार अनियंत्रित होकर 300 फीट नीचे खाई में गिरी, हादसे में रांची के युवक की मौत, चार अन्य घायल

मृत युवक राजकुमार सिंह उर्फ रंजीत सिंह चपुआडीह पंचायत के लालीगढ़ा का रहने वाला था. मृतक के पिता चांदो सिंह बेंगाबाद थाने में चौकीदार के पद पर कार्यरत हैं. घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया गया कि मृतक के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं.

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, मृतक अपनी बाइक से बेंगाबाद बाजार से घर लौट रहा था. इसी बीच चपुआडीह बाजार से पहले बिशनपुर के पास किसी वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद वाहन भाग निकला. हादसे में युवक बाइक समेत गिरकर सड़क किनारे लगी रेलिंग से टकरा गया. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी बेंगाबाद पुलिस को दी. सूचना मिलते ही बेंगाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से युवक को इलाज के लिए बेंगाबाद सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

दो पक्षों के बीच मारपीट: उधर, बेंगाबाद थाना क्षेत्र के धोबन्नी में सोमवार की रात दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक महिला समेत पांच लोग घायल हो गये हैं. घायलों का इलाज बेंगाबाद सामुदायिक अस्पताल में कराया गया है. बताया जाता है कि मामूली विवाद को लेकर दोनों पक्ष आपस में भीड़ गये और एक-दूसरे पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया. घटना की जानकारी बेंगाबाद पुलिस को दे दी गयी है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.