झारखंड

jharkhand

सड़क दुर्घटना के शिकार युवक की अवैध रूप से संचालित क्लीनिक में इलाज के दौरान मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 24, 2023, 7:11 PM IST

दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार को सड़क दुर्घटना के शिकार युवक सुशील राय के शव के साथ लोगों ने जाम कर दिया. उनका कहना था कि घायल सुशील राय का इलाज यहां के निजी क्लीनिक में आशीष कुमार से कराया था. इलाज में लापरवाही बरती गई. जिस वजह से इसकी जान गई है. वे सभी क्लिनिक संचालक आशीष कुमार की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. इधर पुलिस द्वारा यह आश्वासन दिया की जल्द दोषी व्यक्ति की गिरफ्तारी होगी. इस आश्वासन के बाद जाम समाप्त किया गया. Road jam in Dumka.

Road jam in Dumka
Road jam in Dumka

दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के नलहची पुल के समीप सोमवार की रात 20 वर्षीय सुशील राय नामक युवक बाइक से गिर गया था, जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल हुआ. परिजनों ने उसे शिकारीपाड़ा बाजार में एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. आज सुबह उसकी स्थिति अत्यंत नाजुक हो गई तो उसे दुमका रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-बेहोशी का इंजेक्शन लगाने के बाद नाबालिग की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप

परिजनों का कहना है कि रात में ही स्थिति जब बिगड़ रही थी तो उन्होंने क्लीनिक संचालक आशीष को कहा कि आप इसे रेफर कर दें पर उसने कहा कि सब कुछ संभल जाएगा. आज सुबह उसने रेफर कर दिया. इधर, घायल सुशील को दुमका फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बाद में शव का पोस्टमार्टम कराया गया.

परिजनों का आरोप है कि अगर उसकी स्थिति ज्यादा गंभीर थी तो फिर यहां क्यों रखा गया. वैसे जानकारी के मुताबिक यह क्लिनिक शिकारीपाड़ा में अवैध रूप से संचालित है. कुछ वर्ष पूर्व इसमें छापेमारी की गई थी और इसे बंद करा दिया गया था. लेकिन जिस तरह सुशील राय का इलाज यहां किया गया, इससे यह पता चल रहा है कि फिर से चोरी छुपे क्लीनिक को संचालित किया जा रहा था. बहरहाल सुशील की मौत के बाद लोगों में काफी आक्रोश नजर आया.

शव के साथ सड़क जाम:पोस्टमार्टम के बाद शव को शिकारीपाड़ा चौक पर रखकर जाम कर दिया गया. सड़क जाम के लिए काफी संख्या में महिला और पुरुष जमा हो गये. महिलाओं के हाथ में झाड़ू नजर आया. उनकी मांग थी कि आशीष को गिरफ्तार किया जाए. जाम को देखते हुए शिकारीपाड़ा के थाना प्रभारी वकार हुसैन मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को लिखित रूप से आश्वासन दिया कि जल्द दोषियों की गिरफ्तारी होगी. इस आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details