झारखंड

jharkhand

रांची: सेंट्रल बैंक के लॉकर में रखे लाखों के गहने गायब, मचा हड़कंप

By

Published : Mar 23, 2019, 9:40 AM IST

Updated : Mar 23, 2019, 10:14 AM IST

कान्सेप्ट इमेज

राजधानी के ओसीसी कंपाउंड स्थित सेंट्रल बैंक के लॉकर संख्या 121 से करीब ढाई लाख के जेवरात गायब हो गए. इसकी डेली मार्केट थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

रांची: राजधानी के ओसीसी कंपाउंड स्थित सेंट्रल बैंक के लॉकर में रखे लाख रुपये के गहनों के गायब होने का मामला सामने आया है. इसे लेकर रांची के डेली मार्केट थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. एफआईआर नेशनल इंश्योरेंस के रिटायर्ड बीमाकर्मी किशोर कुमार सिन्हा ने दर्ज कराई है.

एफआईआर में बताया गया है कि ओसीसी कंपाउंड स्थित सेंट्रल बैंक के लॉकर संख्या 121 से करीब ढाई लाख के जेवरात गायब हो गए. किशोर कुमार सिन्हा ने कहा कि पिछले दो फरवरी को शादी में जाने के दौरान लॉकर में रखे गहनों में से कुछ गहनों को निकाला था. शादी से लौटकर बीते 15 मार्च को गहने वापस रखने गए. इस दौरान लॉक नहीं खुला.

दूसरे दिन 16 मार्च को उन्हें कॉल कर कहा गया कि लॉक खोलने वाला पहुंचा है, वो बैंक आ जाएं. जब किशोर अपनी पत्नी के साथ पहुंचे और लॉक खोला गया, तो लॉकर में रखे करीब ढाई लाख के गहने गायब मिले. जबकि कुछ जेवरात मौजूद थे. इसकी शिकायत उन्होंने शाखा प्रबंधक से की. इसके बाद थाने में एफआईआर दर्ज करवाया.

बैंक कर्मियों की मिली भगत का आरोप
किशोर कुमार सिन्हा ने बैंककर्मियों की मिलीभगत से गहनों को गायब करने का आरोप लगाया है. गायब हुए गहनों में 12 ग्राम सोने की चेन जिसमें लॉकेट लगा था. इसके अलवा सोने का हार, दो सेट बाली गायब थे. पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

बैंक का इनकार, पुलिस जांच में जुटी
हालांकि बैंक के सीनियर मैनेजर प्रेम शंकर शरण का कहना है कि बैंक लॉकर से सामान का गायब होना संभव नहीं है. भारी सुरक्षा के बीच बैंक के लॉकर बंद रहते हैं. बैंक खुलने के बाद और बंद होने के बाद भी चोरी संभव नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि चोरी होगी तो एक साथ कई लॉकर तोड़कर चोरी हो सकती है. हालांकि बैंक इस मामले की विभागीय जांच कर रही है. वहीं, डेली मार्केट पुलिस भी मामले की जांच में लगी हुई है.

Intro:Body:

AAAAAAAAAAAA


Conclusion:
Last Updated :Mar 23, 2019, 10:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details