झारखंड

jharkhand

TOP10@9PM: स्कूल में बढ़े अल्पसंख्यक बच्चे तो हाथ जोड़कर प्रार्थना हुआ बंद, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jul 5, 2022, 9:01 PM IST

लंबे अवकाश पर गए सूबे के मुख्य सचिव, स्कूल में बढ़े अल्पसंख्यक बच्चे तो हाथ जोड़कर प्रार्थना हुआ बंद, हेमंत सोरेन के खनन पट्टा और शेल कंपनी से जुड़े मामले में 8 जुलाई को होगी अगली सुनवाई, क्रिकेटर राहुल त्रिपाठी के मामा के खिलाफ FIR दर्ज, दिल्ली से दुबई जा रहे SpiceJet के विमान में आई खराबी, पाकिस्तान में इमरजेंसी लैंडिंग, सोलर एनर्जी से जगमग होगा झारखंड, सीएम हेमंत सोरेन ने की नई सौर ऊर्जा नीति लॉन्च....ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@9PM.

top ten news of jharkhand
top ten news of jharkhand

  • स्कूल में बढ़े अल्पसंख्यक बच्चे तो हाथ जोड़कर प्रार्थना हुआ बंद, शिक्षा विभाग ने मामले को गंभीरता से लिया

गढ़वा के कोरवाडीह मध्य विद्यालय में जब अल्पसंख्यक छात्रों की संख्या बढ़ी तो हाथ बांधकर प्रार्थना शुरू कर दिया गया. मामला जैसे ही प्रकाश में आया इसे जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया और विद्यालय पहुंचकर स्थानीय लोगों के साथ बैठक की. अब स्कूल में एक बार फिर से हाथ जोड़कर प्रार्थना शुरू हो गई है.

  • लंबे अवकाश पर गए सूबे के मुख्य सचिव, निकाले जा रहे हैं कई मायने, विकास आयुक्त को मिला अतिरिक्त प्रभार

झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह अवकाश पर चले गए हैं. उनकी गैरहाजिरी में विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह को मुख्य सचिव का प्रभार सौंपा गया है.

  • Film Kaali Poster: डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' पर बढ़ा विवाद, पलामू में FIR दर्ज करने के लिए आवेदन

फिल्म काली का पोस्टर (Film Kaali Poster) रिलीज होते ही विवादों में घिर गया है. कहा जा रहा है कि फिल्म के पोस्टर से हिन्दू धर्म के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. इस मामले में पलामू में फिल्म निर्माता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आवेदन दिया गया है.

  • हेमंत सोरेन के खनन पट्टा और शेल कंपनी से जुड़े मामले में 8 जुलाई को होगी अगली सुनवाई

सीएम हेमंत सोरेन से जुड़े शेल कंपनी के मामले में झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने 5 जुलाई की तारीख दी थी, मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की कोर्ट नहीं बैठने से सुनवाई अब 8 जुलाई को होगा.

  • क्रिकेटर राहुल त्रिपाठी के मामा के खिलाफ FIR दर्ज, कांग्रेस नेत्री पर हमला करने का आरोप

क्रिकेटर राहुल त्रिपाठी के पलामू में रहने वाले मामा मधुसूदन त्रिपाठी पर कांग्रेस नेत्री कृतिका त्रिपाठी की तरफ से एफआईआर दर्ज करवाई गई है. इसमें मधुसूदन त्रिपाठी पर कृतिका त्रिपाठी पर हमला करने का आरोप लगाया गया है. फिलहाल पलामू पुलिस मामले की जांच कर रही है.

  • सोलर एनर्जी से जगमग होगा झारखंड, सीएम हेमंत सोरेन ने की नई सौर ऊर्जा नीति लॉन्च

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नई सौर ऊर्जा नीति लांच करते हुए कहा कि अगले पांच सालों में 4 हजार मेगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस लक्ष्य को पूरा कराने को लेकर दो उच्च स्तरीय टीम गठित की गई है.

  • मोदी सरकार पर ओवैसी का तंज, कहा- ताजमहल नहीं होता, तो महंगा न होता पेट्रोल

एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि शाहजहां ने ताजमहल नहीं बनवाया होता तो आज पेट्रोल की कीमत 40 रुपये प्रति लीटर होती.

  • दिल्ली से दुबई जा रहे SpiceJet के विमान में आई खराबी, पाकिस्तान में इमरजेंसी लैंडिंग

स्पाइसजेट की एक फ्लाइट में आज दिक्कत आ गई, जिसके बाद उसे कराची डायवर्ट करना पड़ा. यह फ्लाइट SG-11 दिल्ली से दुबई जा रही थी. लेकिन खराबी की वजह से इसको पाकिस्तान की तरफ मोड़ना पड़ा.

  • President Election 2022: बिहार में द्रौपदी मुर्मू, NDA नेताओं से मुलाकात के बाद दिल्ली हुईं रवाना

पटना दौरे पर आईं राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू ने मौर्या होटल में एनडीए के तमाम सांसदों और विधायकों से मुलाकात की. इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस और जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद थे. लगभग 3 घंटे के कार्यक्रम के बाद द्रौपदी मुर्मू दिल्ली रवाना हो गईं.

  • IAS पर आईआईटियन छात्रा से छेड़खानी का आरोप, पुलिस ने हिरासत में लिया

आईआईटी की छात्रा से छेड़खानी के आरोप में खूंटी एसडीओ पर एफआईआर दर्ज (FIR against Khunti SDO) की गई है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी एसडीओ को हिरासत में ले लिया है. इस मामले में अब आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details