ETV Bharat / city

लंबे अवकाश पर गए सूबे के मुख्य सचिव, निकाले जा रहे हैं कई मायने, विकास आयुक्त को मिला अतिरिक्त प्रभार

author img

By

Published : Jul 5, 2022, 7:42 PM IST

Updated : Jul 5, 2022, 8:25 PM IST

झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह अवकाश पर चले गए हैं. उनकी गैरहाजिरी में विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह को मुख्य सचिव का प्रभार सौंपा गया है.

Jharkhand Chief Secretary Sukhdev Singh
Jharkhand Chief Secretary Sukhdev Singh

रांची: झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह अवकाश पर हैं. प्रदेश के प्रशासनिक मुखिया के अवकाश पर जाने की वजह से विकास आयुक्त सह स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण सिंह को मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार दे दिया गया है. कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है. जारी अधिसूचना में बताया गया है कि सुखदेव सिंह 4 जुलाई से अवकाश पर हैं लेकिन यह नहीं बताया गया है कि कब तक अवकाश पर रहेंगे.

ये भी पढ़ें: सोलर एनर्जी से जगमग होगा झारखंड, सीएम हेमंत सोरेन ने की नई सौर ऊर्जा नीति लॉन्च

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री को भेजे आवेदन में व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए 15 दिन के अवकाश पर चले गए हैं. मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी के इतने लंबे अवकाश पर जाने के कई मायने निकाले जा रहे हैं. ब्यूरोक्रेसी के गलियारे में चर्चा है कि इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह ओल्ड पेंशन स्कीम है. उन्होंने इस बात पर चिंता जताई थी कि ओल्ड पेंशन स्कीम के पैसे कहां से आएंगे. इस बीच 26 जून को मोराबादी में आयोजित पेंशन महासम्मेलन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घोषणा की थी कि वह राज्य में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की कोशिश में लगे हुए हैं.

उन्होंने भरोसा दिलाया था कि उनकी कोशिश होगी कि 15 अगस्त को इस योजना से जुड़े कागजात के साथ विधिवत घोषणा करेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक सुखदेव सिंह 30 जून से ही अवकाश पर चले गए हैं क्योंकि 30 जून को हूल दिवस ,1 जुलाई को रथ यात्रा और 2 जुलाई को रविवार की वजह से सरकारी छुट्टी थी. लिहाजा उन्होंने 4 जुलाई से अवकाश पर जाने के लिए आवेदन दिया.

Last Updated :Jul 5, 2022, 8:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.