हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

मां चिंतपूर्णी के दरबार पहुंचे अनुराग ठाकुर, मंदिर के विस्तारीकरण के लिए स्थानीय लोगों से मांगा सहयोग

By

Published : Jun 18, 2022, 8:48 AM IST

Updated : Jun 18, 2022, 9:04 AM IST

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर शुक्रवार सुबह माता चिंतपूर्णी के दरबार पहुंचे (Anurag Thakur at Maa Chintpurni Temple) और अपना शीश नवाकर पूजा अर्चना की. मंदिर के पुजारी संदीप कालिया ने उन्हें विधिवत पूजा अर्चना करवाई जिसके बाद अनुराग ठाकुर ने मंदिर में हवन भी किया और कंजक पूजन भी किया. पढ़ें पूरी खबर...
Anurag Thakur at Maa Chintpurni Temple
मां चिंतपूर्णी के दरबार पहुंचे अनुराग ठाकुर

चिंतपूर्णी:केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Sports Minister Anurag Thakur) शुक्रवार सुबह माता चिंतपूर्णी के दरबार पहुंचे (Anurag Thakur at Maa Chintpurni Temple) और अपना शीश नवाकर पूजा अर्चना की. मंदिर के पुजारी संदीप कालिया ने उन्हें विधिवत पूजा अर्चना करवाई जिसके बाद अनुराग ठाकुर ने मंदिर में हवन भी किया और कंजक पूजन भी किया. मंदिर में दर्शनों के उपरांत मंदिर ट्रस्ट और भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से उन्हें माता रानी की फोटो भी भेंट स्वरूप दी गई.

केंद्रीय मंत्री के मंदिर पहुंचने के दौरान कई श्रद्धालुओं ने अनुराग ठाकुर के साथ सेल्फी ली, जिस पर अनुराग ठाकुर ने अपने किसी भी प्रशसंक को नाराज नहीं किया. वहीं, मीडिया द्वारा अग्निपथ योजना पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना को देश के लाखों युवाओं को सेना में सेवा देने का मौका मिलेगा. दुनिया के कई देशों में इस तरह की योजना चल रही है. इस योजना की सही जानकारी होना जरूरी है.

मां चिंतपूर्णी के दरबार पहुंचे अनुराग ठाकुर.

उन्होंने प्रधानमंत्री के धर्मशाला में हुए रोड शो के बारे में कहा कि प्रधानमंत्री का प्रदेश में आना ये दिखाता है कि उनका प्रदेश के प्रति काफी स्नेह है और प्रदेश के लोगों ने भी उनका गर्मजोशी से स्वागत किया है. वहीं, चिंतपूर्णी मंदिर के विस्तारीकरण को लेकर उन्होंने कहा कि चिंतपूर्णी प्रसाद योजना के तहत मंदिर का भव्य निर्माण हो सके इसको लेकर प्रदेश सरकार प्रयासरत है, लेकिन स्थानीय लोग भी चिंतपूर्णी मंदिर के विस्तारीकरण को लेकर और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने को लेकर अपना सहयोग दें.

उन्होंने कहा कि अमृतसर का स्वर्ण मंदिर और बनारस का मंदिर इस बात प्रमाण है कि वहां के मंदिर को भव्य बनाने के लिए स्थानीय लोगों का विशेष सहयोग रहा है, चाहे वो जमीन अधिग्रहण को लेकर हो या अन्य कार्यों को लेकर. इसी तरह चिंतपूर्णी मंदिर के सौन्द्रीयकर्ण (Maa Chintpurni Temple) को लेकर भी स्थानीय लोगों को विशेष तौर पर अपना सहयोग देना चाहिए, ताकि यहां भव्य मंदिर का निर्माण हो सके और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकें.

ये भी पढ़ें:CM जयराम का कुल्लू दौरा आज: मातृ एवं शिशु अस्पताल करेंगे समर्पित, भुंतर में होगी जनसभा

Last Updated :Jun 18, 2022, 9:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details