हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का शुभारंभ, CM बोले: चालान से बचने के लिए नियमों का पालन करते हैं लोग

By

Published : Jan 18, 2021, 3:31 PM IST

Updated : Jan 18, 2021, 3:56 PM IST

सोमवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का शुभारम्भ हुआ. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. मुख्यमंत्री ने रिज मैदान पर मौजूद लोगों को सड़क सुरक्षा के लिए बनाए गए नियमों का पालन करने की शपथ दिलवाई.

Road safety awareness campaign launched in shimla
सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के शुभारंभ पर बोले CM, चालान से बचने के लिए नियमों का पालन करते हैं लोग

शिमलाःराजधानी में सोमवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का शुभारम्भ हुआ. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. मुख्यमंत्री ने रिज मैदान पर मौजूद लोगों को सड़क सुरक्षा के लिए बनाए गए नियमों का पालन करने की शपथ दिलवाई.

वीडियो

गाड़ी चलाते समय फोन पर बात करते हैं युवाः मुख्यमंत्री

सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान एक सप्ताह का चलेगा लेकिन, इस बार पूरे देश में यह अभियान एक महीने तक चलेगा. इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सभी को सड़क पर गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतनी जरूरी है.

उन्होंने कहा कि वह जब गाड़ी में जाते हैं, तो वह खुद देखते हैं कि युवा पीढ़ी गाड़ी चलाते समय फोन पर बात करते हैं. जब कहीं सड़क पर पुलिस जवान खड़ा मिलता है तो चालान से बचने के लिए नियमों का पालन करते हैं.

नुक्कड़ नाटक से लोगों को किया जागरूक

इस कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा को लेकर नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया. इस नाटक में सड़क पर बरती जाने वाली लापरवाही को उजागर किया गया. इसमें दिखाया गया कि गाड़ी चलाते समय लापरवाही भारी पड़ सकती है. नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया. कार्यक्रम में पुलिस ने भी एक लघु नाटिका प्रस्तुत की.

21 फरवरी तक चलेगा अभियान

सड़क परिवहन सुरक्षा अभियान 18 जनवरी से 21 फरवरी तक मनाया जाएगा. इस दौरान वाहन चालकों को सुरक्षा नियमों की जानकारी दी जाएगी. जिससे सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं को कम किया जा सके.

ये भी पढ़ें:सरकार भाजपा की हो या कांग्रेस की, हिमाचल में चलता है डेरों के बाबाओं का सिक्का

Last Updated :Jan 18, 2021, 3:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details