हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

17 नवंबर को ऊना में BJYM की प्रदेश कार्यसमिति बैठक, लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर होगी चर्चा

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 8, 2023, 10:47 PM IST

BJYM State Working Committee Meeting:भारतीय जनता युवा मोर्चा अपने प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 17 नवंबर को ऊना में करने जा रही है. बैठक को लेकर युवा मोर्चा ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बैठक में मंडल सशक्तिकरण और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर..

BJYM State Working Committee meeting ON 17 Nov
ऊना में होगा हिमाचल भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति की बैठक

शिमला:हिमाचल में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में बीजेपी अभी से जुट गई है. इस कड़ी में भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 17 नवंबर को ऊना में होने जा रही है. इसे लेकर भाजयुमो ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बैठक में मंडल सशक्तिकरण के साथ आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा होगी और चुनाव को लेकर रोड मैप तैयार करेगी. साल 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत करने के लिए हिमाचल भारतीय जनता युवा मोर्चा चारों सीट पर जीत दिलाने के लिए अभी से जुट गई है.

BJYM कार्यसमिति बैठक में राजीव बिंदल होंगे शामिल:भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष तिलक राज ने कहा कि हाल ही में सभी पदाधिकारी राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक से वापस लौटे हैं. अब ऊना में 17 नवंबर को भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी. इस कार्यसमिति की बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन मिलेगा. बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल सहित अन्य नेता शामिल होंगे. बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे. साथ ही आगामी रणनीति भी तैयार की जाएगी.

'नरेंद्र मोदी ही बनेंगे फिर से प्रधानमंत्री':भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष तिलक राज ने कहा भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल स्तर तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ साल के कामों को लेकर जाएगा. इसके अलावा पूर्व में जयराम ठाकुर सरकार के किए कामों को भी लोगों तक पहुंचाने का काम किया जाएगा. वहीं, तिलक राज ने कहा साल 2024 में एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बनेंगे.

ये भी पढ़ें: 'पर्यटक ग्राम’ में हिमाचली संस्कृति से परिचित होंगे टूरिस्ट, 1311 करोड़ की पर्यटन विकास योजना से टूरिज्म सेक्टर का होगा कायाकल्प

ABOUT THE AUTHOR

...view details