ETV Bharat / state

'पर्यटक ग्राम’ में हिमाचली संस्कृति से परिचित होंगे टूरिस्ट, 1311 करोड़ की पर्यटन विकास योजना से टूरिज्म सेक्टर का होगा कायाकल्प

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 7, 2023, 9:59 PM IST

Tourist Village In Himachal: सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार 'पर्यटक ग्राम’ के तहत प्रदेश में टूरिज्म का विकास करेगी. सरकार 1311 करोड़ की लागत से हिमाचल में पर्यटन क्षेत्रों का विकास करेगी. पढ़िए पूरी खबर.

Tourist Village In Himachal
सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार

शिमला: हिमाचल में 1311 करोड़ की पर्यटन विकास परियोजनाओं से प्रदेश में टूरिज्म सेक्टर का विकास होगा. पर्यटन ग्राम के तहत सैलानी हिमाचल को और अधिक अच्छे से निहार सकेंगे. राज्य में हाल ही में हमीरपुर जिला के नादौन में ब्यास नदी में तीन दिवसीय एशियन राफ्टिंग चैम्पियनशिप का सफल आयोजन किया गया. इसमें नेपाल, भूटान और कजाकिस्तान जैसे देशों से प्रतिभागियों ने भाग लिया.

कुल्लू-मनाली के बाद नादौन ब्यास नदी पर राफ्टिंग का नया केन्द्र बनकर उभरा है. नादौन क्षेत्र में पर्यटन विकास के दृष्टिगत एशियन विकास बैंक की मदद से 2500 करोड़ रुपये की परियोजना भी प्रस्तावित है. इससे पूर्व बिलासपुर जिला में स्थित गोविंद सागर झील में भी जल क्रीड़ा से संबंधित गतिविधियां आयोजित की गईं. मण्डी जिला के ततापानी में कोल बांध झील में भी जल क्रीड़ा पर आधारित साहसिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है. कांगड़ा जिला के पौंग डैम में वाटर स्पोर्ट्स, शिकारा, क्रूज और यॉट इत्यादि की भी व्यवस्था की जा रही है.

प्रदेश सरकार हिमाचल की पर्यटन राजधानी कांगड़ा में अंतरराष्ट्रीय स्तर के गोल्फ कोर्स का निर्माण करेगी. कांगड़ा के बनखंडी में 300 करोड़ रुपये की लागत से चिड़िया घर का निर्माण किया जा रहा है. सरकार ने अपने पहले ही बजट में ही 60 करोड़ रुपये का प्रावधान इसके पहले चरण के निर्माण के लिए किया है. स्थानीय कला एवं संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिए ‘पर्यटक ग्राम’ की स्थापना भी की जा रही है. इसमें स्थानीय कला, संस्कृति, हस्तकला, संगीत इत्यादि को प्रसारित करते हुए स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे. पर्यटन क्षेत्र को नए आयाम देते हुए वरिष्ठ नागरिकों के लिए ‘ओल्ड एज होम’ विकसित किए जाएंगे.

इसके साथ ही एशियन विकास बैंक की सहायता से 1311 करोड़ रुपये की एक व्यापक पर्यटन विकास योजना की घोषणा सरकार ने इस वर्ष के बजट में की है. इसके अंतर्गत कांगड़ा जिला में 390 करोड़ रुपये, हमीरपुर जिला में 257 करोड़ रुपये, कुल्लू जिला में 229 करोड़ रुपये, शिमला जिला में 123 करोड़ रुपये तथा मंडी जिला में 138 करोड़ रुपये और अन्य स्थानों पर 174 करोड़ रुपये पर्यटन विकास पर व्यय किए जाएंगे. इसके तहत पर्यटन स्थलों पर आधुनिक सुविधाएं, इलैक्ट्रिक बसें, जल क्रीड़ा, थीम पार्क, सड़क किनारे प्रसाधन सहित अन्य सुविधाएं, उच्च स्तरीय फूड कोर्ट, विरासत स्थलों के सौन्दर्यकरण और ईको टूरिज्म के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार की गई है.

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का मानना है कि स्थानीय युवाओं को पर्यटन के साथ जोड़कर रोजगार के स्थायी अवसर सृजित किए जा सकते हैं. राज्य सरकार पर्यटन सेक्टर का विकास कर यहां सालाना 5 करोड़ सैलानियों की आमद सुनिश्चित करेगी.

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड क्वीन कंगना के चुनाव लड़ने के संकेत से हिमाचल की सियासत में हलचल, प्रतिभा सिंह ने कह दी ये बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.