हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

शिमला में आज बिजली गुल हुई तो कोई नहीं करेगा ठीक: लोगों को होना पड़ेगा परेशान,जानें कारण

By

Published : May 25, 2023, 11:46 AM IST

Updated : May 25, 2023, 12:05 PM IST

आज राजधानी शिमला में आज ओल्ड पेंशन न मिलने से नाराज बिजली कर्मचारी काम नहीं करेंगे.अगर कहीं बिजली गुल होगी तो उसको कोई ठीक भी नहीं करेगा. पढ़ें पूरी खबर..

शिमला में आज बिजली गुल हुई तो कोई नहीं करेगा ठीक
शिमला में आज बिजली गुल हुई तो कोई नहीं करेगा ठीक

शिमला:आज ओल्ड पेंशन न मिलने से नाराज बिजली कर्मचारी काम नहीं करेंगे. वे आज शिमला में बोर्ड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे. ऐसे में अगर शहर में कहीं बिजली गुल होगी तो उसको कोई भी ठीक नहीं करेगा. बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने साफ कहा है कि आज वह दफ्तरों में नहीं जाएंगे, आज केवल धरने में शामिल होंगे. यह उनकी मजबूरी है.

बोर्ड प्रबंधन से बातचीत नहीं हुई सफल:कर्मचारियों का यह धरना बोर्ड मुख्यालय में होगा जो कि दोपहर बाद तक चलेगा. जाहिर तौर पर शिमला में अगर कहीं बिजली जाती है तो उसको दुरुस्त करने के लिए कर्मचारी नहीं होंगे. साफ है कि बिजली बोर्ड के रवैया से नाराज कर्मियों के आंदोलन का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ सकता है. बता दें कि बोर्ड प्रबंधन के साथ बातचीत विफल होने के बाद धरने का किया.

ओल्ड पेंशन देने में टालमटोल:ओल्ड पेंशन की बहाली को लेकर बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन की बीते दिन बोर्ड प्रबंधन के साथ बातचीत हुई थी ,जिसका कोई नतीजा नहीं निकला. इससे बिजली कर्मचारियों में नाराजगी बढ़ गई और आज बिजली बोर्ड कर्मचारी शिमला में मुख्यालय पर जुटने और धरना प्रदर्शन करने का फैसला लिया. इसमें प्रदेश के अन्य हिस्सों से भी कर्मचारी शामिल होंगे. कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि वित्तीय स्थिति का बहाना बनाकर बोर्ड प्रबंधन ओल्ड पेंशन देने में टालमटोल कर रहा है.बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष कामेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि बोर्ड कर्मचारी वीरवार को कार्यालय नहीं आएंगे. वे धरने में शामिल होंगे. ऐसे में अगर कहीं भी बिजली आपूर्ति बाधित होती है तो उसको ठीक नहीं किया जाएगा.

बैठक में अगली रणनीती बनाएंगे:यूनियन के महासचिव हीरालाल वर्मा ने कहा है कि सरकार ने सरकारी विभागों के साथ पहले से पेंशन दे रहे उपक्रमों में पेंशन बहाल कर दी है. ओपीएस की एसओपी जारी होने के बाद एचआरटीसी ने भी अपने कर्मचारियों के वेतन से एनपीएस के शेयर की कटौती बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं, लेकिन बिजली बोर्ड ओपीएस लागू करने के लिए वित्तीय स्थिति का बहाना बना रहा है. उन्होंने कहा कि इसके चलते कर्मचारी आज बोर्ड मुख्यालय बाहर जुटेंगे और धरना प्रदर्शन करेंगे. इसके बाद भी कर्मचारी बैठक में अगली रणनीती बनाएंगे.

इसलिए लिया गया प्रदर्शन का फैसला:उल्लेखनीय है हिमाचल के दो सरकारी उपक्रम एचआरटीसी और बिजली बोर्ड में 2003 से पहले ओल्ड पेंशन लागू थी और बाद में यहां भी एनपीएस लागू की गई. अब प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन बहाल कर दी. इसके बाद एचआरटीसी में भी ओल्ड पेंशन लागू कर दी गई है ,जबकि बिजली बोर्ड में अभी तक ओल्ड पेंशन लागू नहीं की गई है. यहां एनपीएस कर्मचारियों के वेतन से एनपीएस का शेयर कट रहा है. इसके चलते कर्मचारियों ने आज प्रदर्शन करना का फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें :HC ने लगाई विद्युत बोर्ड कर्मचारियों के धरना प्रदर्शन पर रोक, नहीं माने तो दर्ज होगा केस

Last Updated :May 25, 2023, 12:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details