हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

करसोग विधानसभा सीट: भाजपा के दीपराज और कांग्रेस के महेश राज के बीच टक्कर, दोनों पहली बार आजमा रहे भाग्य

By

Published : Nov 23, 2022, 7:47 AM IST

Karsog Assembly constituency
करसोग विधानसभा सीट

हिमाचल में 14वीं विधानसभा के लिए 12 नवंबर को वोटिंग हो चुकी है. अब 8 दिसंबर को नजीते आने हैं. करसोग विधानसभा सीट की बात करें तो यहां इस बार 76.53 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. इस सीट कांग्रेस प्रत्याशी महेश राज और भाजपा प्रत्याशी दीपराज चुनावी मैदान में हैं. (Karsog Assembly constituency) (Deepraj vs Mahesh Raj) (Himachal Assembly Election 2022 Result)

करसोग:मंडी कीकरसोग विधानसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है. यहां भाजपा ने समाज सेवी दीपराज पर अपना दांव खेला है. तो वहीं, कांग्रेस ने पूर्व मंत्री मनसा राम बेटे महेश राज को अपना उम्मीदवार बनाया है. दोनों ही उम्मीदवार पहली बार चुनावी रणभूमि में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. क्या है करसोग में चुनाव के समीकरण जानिए.

हिमाचल में जिला मंडी की करसोग विधानसभा सीट में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है. यहां भाजपा ने युवा कार्ड खेलते हुए समाज सेवी दीपराज पर अपना दांव खेला है. वहीं. कांग्रेस ने पूर्व मंत्री मनसा राम बेटे महेश राज को अपना उम्मीदवार बनाया है. चुनावी रणभूमि में पहली बार अपना भाग्य आजमा रहे दोनों की उम्मीदवारों के बीच में कांटे की टक्कर दिख रही है. करसोग में इस बार रिकॉर्ड 76.53 फीसदी मतदान हुआ है. जो पिछली बार की तुलना में 2.51 फीसदी अधिक है. वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में करसोग में 74.2 फीसदी मतदान हुआ था. इस बार हुए अधिक मतदान को भाजपा और कांग्रेस अपने-अपने पक्ष में रहने का दावा कर रही है. अब देखना दिलचस्प रहेगा की 8 दिसंबर को ईवीएम में कैद भाग्य किसका साथ देता है. (Karsog Assembly constituency) (Deepraj vs Mahesh Raj) (Himachal Assembly Election 2022 Result)

कौन है कांग्रेस प्रत्याशी महेश राज- करसोग विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस टिकट पर पहली बार चुनावी रण में किस्मत आजमा रहे महेश राज पूर्व मंत्री मनसा राम के बेटे हैं. मनसा राम मंत्री रहने के साथ पांच बार विधायक रह चुके हैं. ऐसे में महेश राज को राजनीति विरासत में मिली है. महेशराज 1996 से कांग्रेस से जुड़े और वर्ष 1997 तक करसोग ब्लॉक यूथ कांग्रेस के महासचिव रहे. इसके बाद वर्ष 2013 से वर्ष 2018 वे प्रदेश कांग्रेस में कार्यकारी सदस्य भी रह चुके हैं. ऐसे में महेश राज करीब 26 सालों से पार्टी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. (Karsog Congress candidate Mahesh Raj)

महेश राज के पास इतनी संपत्ति-करसोग विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार महेश राज की उम्र करीब 51 साल है. वे नगर पंचायत के वार्ड नंबर 3 (न्यारा) के रहने वाले हैं. उनका जन्म 14 मई 1972 को हुआ. महेश राज के पास कुल 1 करोड़ 19 लाख 98 हजार 287 की संपति है. इसमें 56 लाख 72 हजार 302 चल संपत्ति और 63 लाख 25 हजार 985 की अचल संपत्ति है.

कौन है भाजपा प्रत्याशी दीपराज- युवा नेता दीपराज करसोग के भंथल पंचायत से संबंध रखते है. वे वर्ष 2014 से भाजपा में जुड़े है. साल 2019 से दीपराज करसोग में ही कार्यकर्ता के तौर पर पार्टी में सेवाएं दे रहे हैं. इसके बाद वर्ष 2020 में दीपराज भंथल को आईटी सेल करसोग भाजपा संयोजक बनाया गया. जिसके बाद पार्टी ने उनकी सेवाओं से खुश होकर वर्ष 2021 में भाजपा जिला आईटी सेल के प्रभारी का दायित्व सौंपा. दीपराज पेशे से व्यवसायी हैं और समाज सेवा के क्षेत्र से जुड़कर भी लोगों को अपनी सेवाएं दे रहे हैं. (Karsog BJP candidate Deepraj)

दीपराज के पास है इतनी संपत्ति-करसोग में भाजपा प्रत्याशी दीपराज की उम्र 34 साल है. बी-टेक युवा नेता दीपराज लंबे समय से समाज सेवा के क्षेत्र से भी जुड़े हैं. वहीं, दीपराज के पास कुल 1 करोड़ 79 लाख 49 हजार 685 की संपत्ति है. इसमें 59 लाख 49 हजार 685 की चल संपत्ति व 1 करोड़ 20 लाख की अचल संपत्ति है.

76.53 फीसदी मतदान, 6 उम्मीदवारों के बीच सियासी जंग-करसोग विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में 6 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं. इनमें भाजपा से दीपराज भंथल, कांग्रेस पार्टी से महेश राज, सीपीआई(एम) से किशोरी लाल, बसपा टिकट पर चमन लाल, आम आदमी से भगवंत व आजाद प्रत्याशी घनश्याम विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं, हालांकि मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों के बीच में ही है. करसोग में अबकी बार रिकॉर्ड 76.53 फीसदी मतदान हुआ. जिसमें कुल 58,454 मतदाताओं ने वोट डाले. इसमें सबसे अधिक 29,902 पुरुष और 28,552 महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 76,377 है. जिसमें पुरुष 38,693 व महिला मतदाताओं की संख्या 37,684 है.

ये करसोग क्षेत्र में जनता के मुद्दे-करसोग विधानसभा क्षेत्र में महंगाई और बेरोजगारी सहित जनता के लोकल मुद्दे भी हैं. विधानसभा क्षेत्र में पॉलिटेक्निक कॉलेज की सुविधा न होना, केंद्रीय विद्यालय न खुलना, सिविल अस्पताल में विशेषज्ञों की कमी, महाविद्यालय व स्कूलों के स्टाफ की भारी कमी, स्थाई सब्जी मंडी का निर्माण न होना, पेयजल संकट और दूरदराज के क्षेत्रों में परिवहन सुविधा का अभाव जनता के मुख्य मुद्दे हैं, हालांकि चुनाव के दौरान सभी उम्मीदवारों ने जनता की समस्याओं का प्रमुखता से समाधान किए जाने का आश्वासन दिया है.

भाजपा के लिए अमित शाह और कांग्रेस के लिए सचिन पायलट ने की जनसभा-करसोग में चुनावी माहौल को अपने-अपने पक्ष में करने के लिए भाजपा ने 2 और कांग्रेस ने 3 बड़ी चुनावी जनसभा की है. इसमें भाजपा के लिए स्टार प्रचारक के तौर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बरल में स्थित सत्संग ग्राउंड में जनसभा को संबोधित किया. वहीं, कांग्रेस के लिए स्टार प्रचारक सचिन पायलट ने भी बरल में स्थित सत्संग ग्राउंड में जनसभा को संबोधित किया. इसके अतिरिक्त कांग्रेस पार्टी की मुखिया प्रतिभा सिंह ने चुराग और कांग्रेस पार्टी से मुख्यमंत्री के दावेदार मुकेश अग्निहोत्री ने तत्तापानी में चुनावी जनसभा को संबोधित किया.

ये भी पढ़ें:Indora Assembly Seat: अपनी सीट बचा पाएंगी रीता धीमान या मलेंद्र राजन देंगे झटका!

ABOUT THE AUTHOR

...view details