हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

6 जनवरी को हमीरपुर आ रहे हैं उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 3, 2024, 9:48 PM IST

Vice President Jagdeep Dhankhar: उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 6 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जिला हमीरपुर में दोसड़का के पुलिस मैदान और एनआईटी के सभागार में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में भाग लेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

Jagdeep Dhankhar News
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (फाइल फोटो).

हमीरपुर:उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 6 जनवरी को जिला हमीरपुर के दौरे पर आ रहे हैं. उनके दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी हैं. उपायुक्त हमीरपुर ने बताया कि उप राष्ट्रपति 6 जनवरी को दोसड़का के पुलिस मैदान और एनआईटी के सभागार में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में भाग लेंगे. एनआईटी के सभागार में उप राष्ट्रपति एनआईटी संस्थान और करियर पॉइंट यूनिवर्सिटी खरवाड़ के विद्यार्थियों के साथ संवाद करेंगे. उपायुक्त ने अधिकारियों को उप राष्ट्रपति के प्रोटोकॉल के अनुसार सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए. उप राष्ट्रपति के दौरे को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारी पूरी की जा रही हैं.

इस दौरान हमीरपुर में कड़े सुरक्षा प्रबंध रहेंगे और इस पूरे क्षेत्र में 11 सेक्टर बनाए जाएंगे, जहां सैकड़ों पुलिस कर्मचारी तैनात किए जाएंगे. वहीं, उप राष्ट्रपति के दौरे को लेकर 5 और 6 जनवरी को जिला हमीरपुर में पैराग्लाइडिंग, हॉट एयर बैलून और ड्रोन इत्यादि की उड़ानों पर पूर्णतयः पाबंदी रहेगी. उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि उपराष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

आपको बता दें कि उपायुक्त ने जिला के संबंधित अधिकारियों के साथ भी अलग बैठक करके विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा की. उपायुक्त ने बताया कि उप राष्ट्रपति 6 जनवरी को सुबह लगभग सवा 11 बजे हमीरपुर पहुंचेंगे और उसके तुरंत बाद दोसड़का के पुलिस ग्राउंड में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसी दिन दोपहर बाद वह एनआईटी में भी एक कार्यक्रम में भाग लेंगे. शाम को वह दिल्ली लौट जाएंगे.

ये भी पढ़ें-हिमाचल हाइकोर्ट का आदेश: 'CPS को ना मंत्रियों वाली सुविधाएं मिलेगी, ना ही मंत्री की तरह काम करेंगे'

ABOUT THE AUTHOR

...view details