हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हमीरपुर में आगजनी: दियोट गांव में एक रिहायशी मकान जलकर राख, लाखों का नुकसान

By

Published : Dec 17, 2022, 7:31 PM IST

fire incident in hamirpur
दियोट गांव में आगजनी की घटना.

जिला हमीरपुर की ग्राम पंचायत ताल के तहत आने वाले दियोट गांव में एक परिवार का रिहायशी मकान आग की भेंट चढ़ गया. लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी. दमकल विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया. बताया जा रहा है कि आगजनी की इस घटना में परिवार को लाखों का नुकसान पहुंचा है. (fire incident in hamirpur)

हमीरपुर: ग्राम पंचायत ताल के तहत आने वाले दियोट गांव में एक परिवार का रिहायशी मकान आग की भेंट चढ़ गया. रसोई में रखा हुआ सारा सामान जलकर राख हो गया. आगजनी की यह घटना सुबह नौ बजे के बाद पेश आई है. जब घर की रसोई में आग लगी तो परिवार का कोई सदस्य घर नहीं था. सभी अपने-अपने काम के चलते बाहर गए हुए थे. अचानक रसोई से धुंआ उठता देख लोगों ने शोर मचाना शुरू किया. जब तक लोग कुछ समय पाते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया. देखते ही देखते अंदर रखा हुआ सारा सामान आग की भेंट चढ़ गया. (fire incident in hamirpur)

दियोट गांव में आगजनी की घटना.

लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी. दमकल विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया. बताया जा रहा है कि आगजनी की इस घटना में परिवार को लाखों का नुकसान पहुंचा है. आगजनी की घटना की सूचना मिलते ही पारिवारिक सदस्य घर पहुंचे, लेकिन तब तक सब जलकर राख हो गया था. इसके बाद पंचायत प्रतिनिधियों ने भी मौके का निरीक्षण किया. (Fire incident in Deot village)

दियोट गांव में आगजनी की घटना.

जानकारी के मुताबिक संजय कुमार निवासी गांव दियोट डाकघर ताल तहसील व जिला हमीरपुर के कच्चे सलेटपोश मकान में शनिवार सुबह नौ बजे के बाद अचानक आग लग गई. उस समय संजय कुमार अपने रोजमर्रा के काम के चलते बाहर गया था. उसकी पत्नी भी काम के चलते घर से बाहर गई हुई थी. बताया जा रहा है कि परिवार ने पक्के मकान का काम भी शुरू कर रखा है, लेकिन फिलहाल कच्चे स्लेटपोश मकान में परिवार रह रहा था.

दियोट गांव में आगजनी की घटना.

ये भी पढ़ें-अंबुजा और ACC को सुक्खू सरकार का झटका, अल्ट्राटेक को दिए सीमेंट के सरकारी ऑर्डर

ABOUT THE AUTHOR

...view details