ETV Bharat / state

"सुक्खू सरकार का कोई एक काम गिनाओ, 100 रुपए इनाम पाओ" बिंदल ने कांग्रेस पर कसा तंज - Rajeev Bindal targets Sukhu Govt

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 16, 2024, 1:43 PM IST

Updated : May 16, 2024, 1:55 PM IST

Rajeev Bindal Targets Congress: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल ने कहा कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की चारों सीटों पर भाजपा के नामांकन कार्यक्रमों को देखकर कांग्रेस की नींद उड़ी हुई है. बिंदल ने कांग्रेस पर तंज कसा की प्रदेश की जनता कांग्रेस से तंग आकर अब ये कहने लगी है कि सुक्खू सरकार का कोई एक काम गिनाओ और 100 रुपए इनाम पाओ.

Rajeev Bindal Targets Congress
राजीव बिंदल ने कांग्रेस पर साधा निशाना (ETV Bharat)

राजीव बिंदल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष (ETV Bharat)

शिमला: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया के बाद चुनाव की तस्वीर साफ हो गई है. मंडी, हमीरपुर, शिमला और कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में हुए भाजपा के नामांकन कार्यक्रमों ने कांग्रेस पार्टी की नींद उड़ा दी है. अब कांग्रेस पार्टी की बौखलाहट बाहर निकल रही है.

बिंदल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जहां देश आगे बढ़ रहा है. हिमाचल प्रदेश भी तेज गति से आगे बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. एक बार अगर नजर दौड़ाई जाए कीरतपुर से मनाली फोरलेन हाईवे पर तो 5-6 टनलों और गोविंद सागर पर बने बड़े-बड़े पुलों ने दूरियों को पाटने का काम किया है. इसी तरह से कांगड़ा से शिमला, मंडी फोरलेन नेशनल हाईवे हिमाचल की तस्वीर को बदलते व दूरियों को खत्म करते हुए दिखाई देते हैं. हमने देखा है कि किस तरह कालका से शिमला व शिमला से ढली के बीच भारत के सबसे बड़े-बड़े पुल बन रहे हैं और सड़कों के निर्माण के लिए 100-200 मीटर ऊंचाई वाले पुल बनाए जा रहे हैं.

"डेढ़ साल की यह सरकार निकम्मी सरकार है, झूठी सरकार है, यह सब अब जनता को पता चल चुका है. जनता अब यह खुलकर बोलने लग गई है कि इस सुक्खू सरकार का कोई एक काम गिनाओ और 100 रुपए इनाम पाओ." - राजीव बिंदल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

डाॅ. बिंदल ने कहा कि आजकल बिलासपुर वालों की नींद उड़ी हुई है, दिन-रात रेलवे का काम चल रहा है. रोहतांग टनल के निर्माण से शुरू हुआ मामला आज पूरे हिमाचल प्रदेश को विकास के कगार पर खड़ा कर रहा है. यह सड़कें जो हिमाचल की भाग्य रेखाएं हैं, कांग्रेस के राज में केवल 8 फीट चौड़ी सड़क होती थीं. आज फोरलेन नेशनल हाईवे बन रहे हैं. पिछले 5 सालों में पीएम मोदी ने सात हजार किलोमीटर सड़कें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत स्वीकृत करके एक कीर्तिमान स्थापित किया है. बीस हजार किलोमीटर सड़कें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बनाई गई और यह सब अटल जी से लेकर मोदी जी की देन है. जबकि कांग्रेस सरकार के समय सिर्फ छोटी-मोटी सड़कें बना करती थी और पिछले डेढ़ साल में तो पूरे हिमाचल प्रदेश में विकास ठप हो गया है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि हिमाचल के गरीब 5 किलो अनाज मुफ्त में मिल रहा है. आयुष्मान भारत और हिम केयर योजना के तहत लोगों को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है. ये सब भाजपा की देन है. पीएम मोदी 11 लाख किसानों को 6000 रुपए दे रहे हैं. हिमाचल के तीन मेडिकल कॉलेज के लिए करीब 780 करोड़ रुपए दिए गए हैं. बिलासपुर में एम्स निर्माण के लिए 2500 करोड़ रुपए, आईआईएम सिरमौर में भवन निर्माण के लिए 500 करोड़ रुपए केंद्र सरकार ने हिमाचल को दिए हैं.

राजीव बिंदल ने कहा कि मौजूदा कांग्रेस सरकार हिमाचल के विकास की राह में रोड़े अटकाने के अलावा कुछ भी नहीं कर रही है. केंद्र से मोदी सरकार हिमाचल को जो भी दे रही है, सुक्खू सरकार उसे गड्ढे में डाल रही है. केंद्र सरकार ने आपदा के समय जो 1786 करोड़ रुपए प्रदेश को राहत के तौर पर दिए थे, कांग्रेस ने उसे भाई-भतीजावाद में खत्म कर दिया और गरीब बस देखता रह गया. बिंदल ने कहा कि जनता के मन में सुलग रहा ये लावा कांग्रेस पार्टी के खिलाफ फूटने वाला है.

ये भी पढे़ं: कैप्टन के प्रचार की कमान संभालेंगे सीएम सुक्खू, राजेंद्र राणा के गढ़ में गरजेंगे मुख्यमंत्री

Last Updated : May 16, 2024, 1:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.