ETV Bharat / state

लोकसभा व विधानसभा उप-चुनाव में इन प्रत्याशियों के नामांकन हुए रद्द, जानें डिटेल - Nomination canceled in Himachal

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 16, 2024, 2:29 PM IST

Nomination canceled in Himachal: निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, चार संसदीय क्षेत्रों के 51 उम्मीदवारों के कुल 80 नामांकन पत्रों में से 40 पत्र सही पाए गए हैं. हिमाचल में 1 जून को 4 लोकसभा सीटों व 6 विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव होना है. ऐसे में हिमाचल में चुनावी प्रचार जोर पकड़ रहा है.

डम्मी इमेज
डम्मी इमेज (फाइल फोटो)

शिमला: हिमाचल प्रदेश में चार लोकसभा सीटों से 40 और 6 विधानसभा क्षेत्रों के उप-चुनावों के लिए कुल 25 उम्मीदवारों के नामांकन सही पाए गए हैं. निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि संसदीय क्षेत्रों के 51 उम्मीदवारों के कुल 80 नामांकन पत्रों में से 40 पत्रों की 16 मई को हुई छंटनी के बाद सही पाए गए. संसदीय क्षेत्र कांगड़ा में कुल 23 नामांकन पत्रों में छंटनी के बाद 11 नामांकन, मण्डी में 22 में से 10, हमीरपुर में 20 में से 12 और शिमला में कुल 15 नामांकन पत्रों में से 7 नामांकन सही पाए गए.

कांगड़ा लोकसभा सीट से इन प्रत्याशियों के नामांकन हुए रद्द

कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी के विजय कुमार, कांग्रेस के आशीष बुटेल जो दोनों अपने दलों के कवरिंग प्रत्याशी थे उनके नामांकन रद्द हुए हैं. वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार संजय कुमार राणा का नामांकन पत्र भी रद्द हुआ है.

मंडी लोकसभा सीट से इन प्रत्याशियों के नामांकन हुए रद्द

मण्डी संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस के सुन्दर सिंह ठाकुर और भाजपा के गोविन्द सिंह ठाकुर के नामांकन पत्र रद्द हुए हैं. ये दोनों अपने दलों के कवरिंग प्रत्याशी थे. वहीं, दो निर्दलीय उम्मीदवारों लायक राम नेगी और सुख राम के नामांकन पत्र भी रद्द हुए हैं.

हमरीपुर लोकसभा सीट से इन प्रत्याशियों के नामांकन हुए रद्द

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में बसपा के रत्न चन्द कटोच, कांग्रेस की अंजना देवी, भाजपा के वीरेन्द्र कंवर के नामांकन रद्द हुए हैं. ये सभी अपनी-अपनी पार्टियों के लिए कवरिंग प्रत्याशी थे.

शिमला लोकसभा सीट से इस प्रत्याशी का नामांकन हुआ रद्द

इसी प्रकार शिमला संसदीय क्षेत्र में भाजपा की कवरिंग प्रत्याशी रीना कश्यप का नामांकन रद्द हुआ है. बता दें कि शिमला संसदीय सीट से भाजपा के सुरेश कश्यप चुनाव लड़ रहे हैं.

वहीं, निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि 6 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उप-चुनावों में 33 उम्मीदवारों के कुल 35 नामांकन पत्रों में से 25 नामांकन पत्र सही पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि धर्मशाला, लाहौल-स्पीति व सुजानपुर में 8 प्रत्याशिओं के 9 नामांकन पत्रों में 8 प्रपत्र, बड़सर में 3 में से 3, गगरेट में 8 में से 7 नामांकन पत्र सही पाए गए हैं.

इन प्रत्याशियों के हुए नामांकन रद्द

धर्मशाला में कांग्रेस के सुरेश कुमार, लाहौल-स्पिति में कांग्रेस के अनिल कुमार और गगरेट में कांग्रेस की रेणु कालिया के नामांकन पत्र रद्द हुए हैं. ये सभी कवरिंग प्रत्याशी थे. सुजानपुर व बड़सर में सभी नामांकन पत्र सही पाए गए हैं. प्रवक्ता ने जानकारी दी कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उप-चुनाव के लिए एक उम्मीदवार की आपत्ति के कारण छंटनी प्रक्रिया आगामी दिन के लिए स्थगित की गई है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में इलेक्शन हारे नेताओं पर चुनाव जीताने का जिम्मा, कांग्रेस लिस्ट में मिली इन 3 पूर्व विधायकों को जगह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.