हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

यूपी में सपा समर्थक ने खाया जहर, सीएम जयराम ने केंद्रीय गृह मंत्री और वित्त मंत्री से की मुलाकात...पढ़ें 10 बड़ी खबरें

दिल्ली में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (cm jairam thakur on delhi tour) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (CM Jairam Thakur meet Union Home Minister) और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की है. जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता (District level folk dance competition) में कलाकारों ने हिमाचली संस्कृति पर आधारित प्रस्तुतियां दी. कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए पद्मश्री पुरस्कार के लिए चयनित प्रसिद्ध साहित्यकार विद्यानंद सरैक ने शिरकत की. पढ़ें शाम 5 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की बड़ी खबरें...

himachal latest hindi news
हिमाचल प्रदेश की बड़ी खबरें

By

Published : Mar 11, 2022, 5:01 PM IST

CBSE Term-II Board Exams: जानें, कब होगी कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं

CBSE की ओर से कक्षा 10 और 12 के लिए टर्म-II की बोर्ड परीक्षा (Term-II examinations for classes 10 and 12) की तारीख घोषणा कर दी गई है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

up election result 2022: यूपी में नहीं बनी सपा की सरकार तो समर्थक ने खाया जहर, वीडियो वायरल...

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के 10 मार्च को आए चुनावी नतीजों में बीजेपी ने प्रचंड जीत हांसिल की है. चुनाव परिणाम आने के बाद जीतने वाले नेता और जश्न मना रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ हार का मुंह देखने वाले नेता और उनके समर्थकों में खामोशी छाई है. इसी कड़ी में सपा के एक समर्थक ने प्रदेश में सरकार न बनने पर आत्महत्या की कोशिश की है, पूरी खबर पढ़िए...यहां पढ़ें पूरी खबर...

सीएम जयराम ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से की मुलाकात, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

दिल्ली में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (cm jairam thakur on delhi tour) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (CM Jairam Thakur meet Union Home Minister) और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की है.यहां पढ़ें पूरी खबर...

सिरमौर में लोक नृत्य प्रतियोगिता में कलाकारों ने मचाई धूम, पद्मश्री विद्यानंद सरैक ने हिमाचली संस्कृति को लेकर कही ये बात

जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता (District level folk dance competition) में कलाकारों ने हिमाचली संस्कृति पर आधारित प्रस्तुतियां दी. कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए पद्मश्री पुरस्कार के लिए चयनित प्रसिद्ध साहित्यकार विद्यानंद सरैक ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारा लोक साहित्य उच्च कोटि का है और अब इसे पहचान मिलनी शुरू हुई है. इस तरह के आयोजनों से लोक साहित्य और संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा.यहां पढ़ें पूरी खबर...

पतलीकुहल में निजी संस्था को न सौंपी जाए सरकारी भूमि, आंदोलन की चेतावनी

कुल्लू के पतलीकुहल (Patlikuhal of Kullu) में निजी अस्पताल को दी जा रही सरकारी भूमि का कांग्रेस लगातार विरोध कर रही है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर पर आरोप लगाते हुए कहा कि निजी संस्था को भूमि देकर शिक्षा मंत्री ट्रस्ट को फायदा पहुंचाती (Rajiv Kimta on education minister) है. वहीं कांग्रेस ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर सरकारी भूमि निजी संस्था को दी गई तो वे आंदोलन शुरू कर देंगे. यहां पढ़ें पूरी खबर...

भुंतर बेली ब्रिज पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक, अब लोगों को करना पड़ेगा 10 किमी अतिरिक्त सफर

भुंतर बेली ब्रिज की प्लेटों में आ रही परेशानियों के चलते इसे भारी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद (Maintenance of Bhuntar Bailey Bridge) कर दिया गया है. यह आदेश डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने जारी किए हैं. ब्रिज बंद होने से आस-पास के लोगों को अब 10 किमी अतिरिक्त सफर करना पड़ेगा.यहां पढ़ें पूरी खबर...

दिव्यांगजनों को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से ऊना में रोजगार मेला आयोजित

दिव्यांगजनों को स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में रोजगार मेले का आयोजन किया (Employment fair organized in Una) गया. जिसमें एसडीएम डॉ. निधि पटेल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. रोजगार मेले में करीब 60 पद भरने के लिए विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि दिव्यांगों के साक्षात्कार लेने के लिए पहुंचे. वहीं, रोजगार मेले में इंटरव्यू के लिए पहुंचे दिव्यांगों ने पुनर्वास केंद्र के इस प्रयास को सराहनीय करार दिया (Employment fair for handicapped people) है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

आम आदमी पार्टी देख रही मुंगेरीलाल के हसीन सपने: आशा कुमारी

कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री और विधायक आशा कुमारी ने आम आदमी पार्टी के हिमाचल में भी सत्ता पर काबिज होने के दावों को मुंगेरीलाल के हसीन सपने करार दिया (Asha Kumari on Aam Aadmi Party) है. वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा भी मिशन रिपीट करने के बयान पर भी निशाना साधा और मुख्यमंत्री को पहले हिमाचल के कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन पर जवाब देने की नसीहत (Asha Kumari target jairam thakur) दी है. उसके बाद मिशन रिपीट की बात रहे जाने की बात कही है.यहां पढ़ें पूरी खबर...

हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में बनाए जाएंगे हर्बल गार्डन, स्कूलों में गठित इको क्लब करेंगे यह कार्य

हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में अब हर्बल गार्डन बनाए (Herbal gardens in himachal schools) जाएंगे. स्कूलों में इको क्लब के प्रभारी इस कार्य को करेंगे. इस सिलसिले में बाल स्कूल हमीरपुर (Bal School Hamirpur) में जिला भर के सरकारी स्कूलों के इको क्लब के प्रभारियों की एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इको क्लब के प्रभारियों को यह निर्देश दिए गए हैं कि स्कूलों में हर्बल गार्डन और वाटर हार्वेस्टिंग की संभावनाओं पर कार्य किया जाए. यहां पढ़ें पूरी खबर...

पंजाब में जीत के बाद हिमाचल में भी AAP उत्साहित, समर्थकों ने नाहन में मनाया जश्न

आम आदमी पार्टी के नाहन विधानसभा अध्यक्ष एडवोकेट सुभाष शर्मा ने कहा कि पंजाब (punjab assembly election) में आम आदमी पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य सहित आम आदमी के लिए जो मॉडल पेश किया है, उसी का नतीजा है कि आज पंजाब में इतनी शानदार जीत पार्टी ने दर्ज की है. पंजाब के बड़े-बड़े दिग्गज नेताओं को एक आम आदमी ने चुनाव में हराया है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

ये भी पढ़ें:'ऊं अंटावा' फेम सामंथा रुथ प्रभु रेड कार्पेट लुक में हुईं ट्रोल, यूजर्स बोले- यह क्या पहन लिया मैडम

ABOUT THE AUTHOR

...view details