ETV Bharat / state

सीएम जयराम ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से की मुलाकात, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

author img

By

Published : Mar 11, 2022, 4:16 PM IST

Updated : Mar 11, 2022, 9:48 PM IST

दिल्ली में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (cm jairam thakur on delhi tour) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (CM Jairam Thakur meet Union Home Minister) और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की है. इसके अलावा सीएम ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह से भी मुलाकात की है. सीएम ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री से सिरमौर जिले के ट्रांस गिरि क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र और हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति घोषित करने का आग्रह किया. इसके अलावा सीएम ने राज्य के सेब उत्पादकों के हित में सेब पर आयात शुल्क बढ़ाने का आग्रह किया.

CM Jairam Thakur meet Union Home Minister
दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री और वित्त मंत्री से मिले सीएम जयराम ठाकुर

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दिल्ली दौरे पर (cm jairam thakur on delhi tour) हैं. इस दौरान दिल्ली में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (CM Jairam Thakur meet Union Home Minister) और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की है. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ने दिल्ली में आज वित्त मंत्री से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान उन्होंने हिमाचल के जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. वित्त मंत्री ने मुख्यमंत्री को हिमाचल के लिए हरसंभव मदद करने का विश्वास दिलाया. इसके साथ ही सीएम ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री आरके सिंह से भी मुलाकात की है. केंद्रीय मंत्री के साथ बैठक में हिमाचल को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा हुई.

मुख्यमंत्री ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भेंट की. उन्होंने केंद्रीय मंत्री से सिरमौर जिले के ट्रांस गिरि क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र और हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति घोषित करने का आग्रह किया. सीएम ने कहा कि उत्तराखंड के जौनसार क्षेत्र के आसपास के इलाके को पहले ही जनजातीय क्षेत्र घोषित किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि सिरमौर जिले के ट्रांस-गिरी क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र घोषित करना क्षेत्र के लोगों की जायज मांग है, क्योंकि इससे 144 पंचायतों की लगभग तीन लाख आबादी लाभान्वित होगी. उन्होंने कहा कि इससे न केवल इस क्षेत्र के लिए अतिरिक्त और विशेष बजट सुनिश्चित होगा, बल्कि इस क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग को भी पूरा किया जा सकेगा.

CM Jairam Thakur meet Union Home Minister
दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री से मिले सीएम जयराम ठाकुर.

इस दौरान सीएम जयराम ने राज्य में क्रियान्वित की जा रही विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के बारे में भी चर्चा की और केंद्र के हर संभव सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने बजट में प्रस्तावित कल्याणकारी योजनाओं पर भी प्रकाश डाला. इसके साथ ही मुख्य सचिव राम सुभग सिंह ने बैठक में बहुमूल्य जानकारी दी. केंद्रीय गृह मंत्री ने राज्य की मांगों को धैर्यपूर्वक सुना और हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया.

वित्त मंत्री से मिले सीएम जयराम: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज नॉर्थ ब्लॉक नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने केंद्रीय मंत्री से राज्य के सेब उत्पादकों के हित में सेब पर आयात शुल्क बढ़ाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि दूसरे देशों के सेब भारतीय बाजार में आ रहे हैं, जिससे राज्य की सेब अर्थव्यवस्था प्रभावित हो रही है. इसके साथ ही उन्होंने औद्योगिक विकास अनुदान योजना को दो वर्ष और बढ़ाने का भी आग्रह किया. उन्होंने कहा कि यह योजना चालू वर्ष में समाप्त हो रही है.

CM Jairam Thakur meet Finance Minister in Delhi
वित्त मंत्री से मिले सीएम जयराम.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंडी हवाई अड्डे के निर्माण के लिए विशेष केंद्रीय सहायता उपलब्ध करवाने का भी आग्रह किया. उन्होंने हिमाचल प्रदेश के लिए विशेष केंद्रीय सहायता बढ़ाने का भी आग्रह किया. सीएम ने केंद्रीय मंत्री को आगामी वित्त वर्ष के लिए प्रस्तुत किए गए बजट में महिला सशक्तिकरण योजनाओं पर अधिक ध्यान केंद्रित करने के सम्बन्ध में भी विस्तार से जानकारी दी. वहीं, इस दौरान मुख्य सचिव राम सुभग सिंह ने राज्य की विकासात्मक मांगों के बारे में अवगत करवाया. केंद्रीय वित्त मंत्री ने मुख्यमंत्री को राज्य के लिए हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया.

सीएम जयराम केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से की मुलाकात: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वाणिज्य एवं उद्योग, उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल से नई दिल्ली स्थित उद्योग भवन में भेंट की. इस दौरान सीएम ने केंद्रीय मंत्री से राज्य के सेब उत्पादकों के हित में सेब पर आयात शुल्क बढ़ाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि दूसरे देशों के सेब भारतीय बाजार में आ रहे हैं, जिससे राज्य की सेब अर्थव्यवस्था प्रभावित हो रही है.

CM Jairam Thakur meets Union Minister Piyush Goyal in Delhi
दिल्ली में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मिले सीएम जयराम ठाकुर
सीएम ने केंद्रीय मंत्री से औद्योगिक विकास अनुदान योजना को दो वर्ष और बढ़ाने का भी आग्रह किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह योजना चालू वर्ष में समाप्त हो रही है. उन्होंने बद्दी में फार्मा परीक्षण केन्द्र शीघ्र स्थापित करने के बारे में भी चर्चा की, जिससे स्थानीय फार्मा उद्यमियों को राज्य में ही उनके उत्पादों को परीक्षण करने में सहायता मिलेगी. इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार से भी भेंट की. मुख्यमंत्री ने हिमाचल को हरित राज्य बनाने के प्रयासों के बारे में विस्तृत चर्चा की और आयोग से इस लक्ष्य को हासिल करने में सहयोग करने का आग्रह किया.

दिल्ली में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से मिले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर: मुख्यमंत्री ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह को अवगत करवाया कि राज्य शीघ्र ही हरित राज्य बनने की ओर अग्रसर है. उन्होंने राज्य की थर्मल पावर प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए मंत्रालय से सहयोग का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य में केवल 2000 मेगावाट की थर्मल ऊर्जा का उपयोग किया जा रहा है, जबकि शेष हरित ऊर्जा है.

CM Jairam Thakur meet Union Minister RK Singh in Delhi
केंद्रीय मंत्री आरके सिंह से मिले सीएम जयराम.

इस दौरान सीएम ने कहा कि अगर राज्य को उपयुक्त सहायता उपलब्ध करवाई जाती है, तो हिमाचल प्रदेश शत-प्रतिशत हरित ऊर्जा उत्पादन करेगा और इसे प्राप्त करने वाला देश का पहला राज्य बन सकेगा. उन्होंने कहा कि इससे बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी क्योंकि हरित उत्पादों की अधिक मांग है. उन्होंने बीबीएमबी के लम्बित मामलों की भी जानकारी दी और उनका शीघ्र निपटारा करने का आग्रह किया.

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने मुख्यमंत्री को हरित ऊर्जा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए बधाई दी और उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर हर सम्भव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया. मुख्य सचिव राम सुभग सिंह ने बैठक में महत्वपूर्ण मुद्दों से अवगत करवाया.

ये भी पढ़ें: बजट सत्र 2022: हिमाचल सरकार ने प्राइवेट कंपनी को दी 1 रुपये लीज के हिसाब से 21 हेक्टेयर से अधिक जमीन

Last Updated : Mar 11, 2022, 9:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.