कुल्लू: जिला कुल्लू के पतलीकुहल (Patlikuhal of Kullu) में निजी अस्पताल को दी जा रही सरकारी भूमि के मामले में शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर घिरते जा रहे हैं. कांग्रेस ने भी इस मामले को सरकार व जनता के बीच लाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं. वही मांग रखी है कि इस तरह से किसी निजी संस्था को सरकारी भूमि ना सौंपी जाए.
कुल्लू में प्रदेश कांग्रेस सचिव राजीव किमटा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नवीन तनवर, अनुराग प्रार्थी व हीरालाल विभु ने शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर पर आरोप लगाते हुए कहा (Rajiv Kimta on education minister) कि निजी संस्था शिक्षा मंत्री ट्रस्ट को फायदा पहुंचाती है और इसी के तहत निजी संस्था को फायदा पहुंचाने के लिए शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री को यदि कुल्लू जिले की जनता की इतनी चिंता है तो वह उस सरकारी भूमि पर मेडिकल कॉलेज खोले, ताकि सभी लोगों को इसका एक समान फायदा हो सके. वहीं इससे पहले भी मनाली कांग्रेस के द्वारा निजी संस्था को भूमि देने का विरोध किया जा चुका है.
वहीं कांग्रेस ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर सरकारी भूमि निजी संस्था को दी गई तो वे आंदोलन शुरू कर देंगे. कुल्लू में कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि जिला कुल्लू पर्यटन के क्षेत्र में काफी प्रसिद्ध है और 7 विधानसभा क्षेत्र के लोग इलाज के लिए कुल्लू के अस्पताल पर ही निर्भर हैं. ऐसे में आज तक जिले में मेडिकल कॉलेज क्यों नहीं खोला गया है.
भाजपा अगर आम जनता का भला चाहती है तो वह निजी संस्था को भूमि ना दे और इस भूमि पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना करें. वहीं शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने भी इस बारे अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की थी कि यह अस्पताल उच्च स्तरीय सुविधाओं से लैस होगा और इसका जनता को काफी फायदा होगा. यहां पर गरीब लोगों का भी मुफ्त में इलाज किया जाएगा. ऐसे में कांग्रेस के नेता इस मामले में सिर्फ राजनीति कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी देख रही मुंगेरीलाल के हसीन सपने: आशा कुमारी