हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

इमोशनल कार्ड! प्रतिभा सिंह को टिकट मिलने पर विक्रमादित्य ने लिखा भावुक पोस्ट, 'वोट नहीं श्रद्धांजलि'

By

Published : Oct 5, 2021, 7:23 PM IST

कांग्रेस ने मंडी लोकसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है. प्रतिभा सिंह को टिकट मिलने पर शिमला ग्रामीण से विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट किया है.
Vikramaditya Singh shared an emotional post
विक्रमादित्य ने लिखा भावुक पोस्ट

शिमला: हिमाचल उपचुनावों के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस आला कमान ने मंडी लोकसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं, फतेहपुर से स्व. सुजान सिंह पठानिया के पुत्र भवानी सिंह पठानिया पर विश्वास जताया है. इसके अलावा अर्की से संजय अवस्थी और जुब्बल कोटखाई से रोहित ठाकुर को कांग्रेस ने चुनाव मैदान में उतारा है.

मंडी लोकसभा सीट से प्रतिभा सिंह को टिकट मिलने पर विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट किया है. फेसबुक पर विक्रमादित्य सिंह ने लिखा है, 'वीरभद्र सिंह द्वारा किए गए कामों को विनम्र श्रद्धांजलि. वही विचार वही सोच हिमाचल का सर्वत्र विकास. मंडी संसदीय क्षेत्र के अधूरे पड़े विकास कार्य को सही मुकाम तक पहुंचाना है. सकारात्मकता से आगे बढ़ेंगे, सही का समर्थन और गलत का विरोध करेंगे.'

विक्रमादित्य ने लिखा भावुक पोस्ट.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में 1 लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को वोटिंग होगी. हिमाचल प्रदेश में मंडी संसदीय क्षेत्र और फतेहपुर, अर्की व जुब्‍बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने हैं. मंडी संसदीय सीट सहित तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए आठ अक्टूबर तक नामांकन होगा व 30 को मतदान होगा. भाजपा सांसद रामस्‍वरूप शर्मा के निधन के बाद मंडी में उपचुनाव होना है. वहीं, फतेहपुर में कांग्रेस विधायक सुजान सिंह पठानिया, अर्की विधानसभा क्षेत्र में वीरभद्र सिंह और जुब्‍बल कोटखाई में नरेंद्र बरागटा के निधन के बाद उपचुनाव हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें:लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की सूची, प्रतिभा सिंह होंगी मंडी से उम्मीदवार

ये भी पढ़ें:इस बार नवरात्र में बंगाल के पर्यटकों का शिमला घूमना होगा बेहद खास, HPTDC ने जारी किया विशेष पैकेज

ABOUT THE AUTHOR

...view details