हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 3 PM

मंडी सदर से भाजपा विधायक अनिल शर्मा ने एक बार फिर अपनी ही सरकार पर निशाना साधा है और मंडी सदर विधानसभा क्षेत्र के साथ भेदभाव के गंभीर आरोप लगाए हैं. शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन अनिल शर्मा ने शिक्षा के क्षेत्र में अब तक मंडी सदर में कितने कार्य हुए हैं और कितना पैसा खर्च किया गया है उसको लेकर जानकारी मांगी.वहीं, देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी से (IMA passing out parade 2021) कुल 387 जेंटलमैन कैडेट्स आज पास आउट हुए. इनमें से 319 भारतीय कैडेट्स पास आउट होकर बतौर लेफ्टिनेंट थल सेना में शामिल हुए. वहीं, 8 मित्र देशों के 68 कैडेट्स भी पास आउट होकर अपने-अपने देशों की सेनाओं में शामिल होंगे. हिमाचल प्रदेश ने भी 13 अफसर सेना को दिए हैं, जिससे प्रदेश में खुशी का माहौल है.

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Dec 11, 2021, 3:01 PM IST

LIVE UPDATES: हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र, BJP विधायक अनिल शर्मा ने अपनी ही सरकार को घेरा

मंडी सदर से भाजपा विधायक अनिल शर्मा ने एक बार फिर अपनी ही सरकार पर निशाना साधा है और मंडी सदर विधानसभा क्षेत्र के साथ भेदभाव के गंभीर आरोप लगाए हैं. शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन अनिल शर्मा ने शिक्षा के क्षेत्र में अब तक मंडी सदर में कितने कार्य हुए हैं और कितना पैसा खर्च किया गया है उसको लेकर जानकारी मांगी. शिक्षा मंत्री की ओर से इसको लेकर कोई संतुष्ट जवाब ना देने पर अनिल शर्मा मुखर हो गए और अपनी ही सरकार पर भेदभाव करने के आरोप लगाए.

नशे के काले कारोबार पर शिकंजा, बिलासपुर के तीन व्यक्तियों से सुंदरनगर में चिट्टा और चरस बरामद

हिमाचल प्रदेश में युवा नशे के दलदल में धंसते जा रहे हैं. आए दिन प्रदेश भर से युवाओं के पास नशे की सामग्री बरामद होने के मामले सामने आते हैं. ताजा मामला जिला मंडी के सुंदरनगर के तहत आने वाली सलापड़ पुलिस चौकी में (Salapar Police Station) दर्ज हुआ है. दरअसल पुलिस की टीम सलापड़ पुल के समीप पेट्रोलिंग पर मौजूद थी. उसी दौरान शक के आधार पर बिलासपुर क्षेत्र के रहने वाले तीन व्यक्तियों की तलाशी ली गई तो उनके पास 0.17 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) और 3.62 ग्राम चरस बरामद (Chitta and charas recovered in Sundernagar) हुई.

इंटर स्टेट यूनिवर्सिटी हॉकी महिला टीम के लिए ऊना में ट्रायल, नॉर्थ जोन प्रतियोगिता में दिखाएगी दमखम

दिसंबर महीने के अंतिम सप्ताह में हरियाणा के कुरुक्षेत्र में प्रस्तावित नार्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी महिला हॉकी प्रतियोगिता के लिए इस टीम का गठन किया जा रहा है. हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी की महिला हॉकी टीम के लिए ट्रायल ऊना के पीजी कॉलेज में हुआ. ट्रायल में प्रदेश भर से 45 खिलाड़ी पहुंची थी. जिसमें से 23 का चयन हुआ है.

भारतीय किसान संघ हिमाचल प्रदेश किसान-बागवानों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध: ममता शर्मा

ममता शर्मा को भारतीय किसान संघ हिमाचल प्रदेश की महिला प्रमुख (farmers union himachal mahila pramukh mamta sharma) की जिम्मेदारी सोंपी गई है. जिसके लिए उन्होंने संगठन मंत्री हरी राम, मंत्री उमेश सूद का आभार व्यक्त किया और उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का भरसक प्रयास करने की बात कही है. उन्होंने कहा की वे किसानों की समस्याओं को सरकार के समक्ष प्रमुखता से उठाएंगी और किसानों के हित में अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ उन्हें मिल सके इस दिशा में काम करेंगी.

हिमाचल ने सेना को दिए 13 अफसर, सादगी के साथ संपन्न हुई पासिंग आउट परेड

देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी से (IMA passing out parade 2021) कुल 387 जेंटलमैन कैडेट्स आज पास आउट हुए. इनमें से 319 भारतीय कैडेट्स पास आउट होकर बतौर लेफ्टिनेंट थल सेना में शामिल हुए. वहीं, 8 मित्र देशों के 68 कैडेट्स भी पास आउट होकर अपने-अपने देशों की सेनाओं में शामिल होंगे. हिमाचल प्रदेश ने भी 13 अफसर सेना को दिए हैं, जिससे प्रदेश में खुशी का माहौल है.

पुलिसकर्मियों की मांगों पर सदन में विपक्ष का हंगामा, नियम 67 के तहत चर्चा न मिलने पर किया वॉकआउट

आज हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन (Hp vidhan sabha winter session second day) है. सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे जैसे ही शुरू हुई तो विपक्ष (Hp vidhan sabha winter session) की ओर से विधायक जगत नेगी (MLA Jagat Negi on bjp government) ने नियम 67 के तहत पुलिस जवानों में पनप रहे रोष और उनके परिजनों पर बनाए गए मामलों पर चर्चा की मांग की लेकिन विधानसभा अध्यक्ष द्वारा इसको लेकर व्यवस्था नहीं दी गई जिसके चलते विपक्ष ने सदन से वॉकआउट (Opposition walkout from the house) कर दिया.

पर्यटन सीजन में जाम की समस्या से निपटने के लिए शिमला पुलिस का मास्टर प्लान, शहर में 4 रिजर्व बटालियन की होगी तैनाती

राजधानी शिमला में दिसंबर महीने में क्रिसमस और नए साल के लिए बाहरी राज्यों से करीब 10,000 से अधिक पर्यटकों की गाड़ियां प्रवेश करती हैं. ऐसे में शहर में जाम की (traffic jam problem in shimla) स्थिति पैदा हो जाती है जिससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ सैलानियों को भी परेशानी उठानी पड़ती है. लेकिन इस बार शिमला पुलिस ने इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए पहले ही योजना बनाई है. शिमला पुलिस शहर में चार रिजर्व बटालियन तैनात (Four reserve battalions deployed in Shimla) करेगी जो कि शहर की कानून व्यवस्था को बनाए रखने के साथ-साथ ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान करेगी.

Pranab Mukherjee 86th Birth Anniversary: सीएम जयराम ठाकुर ने दी श्रद्धांजलि

भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की आज 86वीं जयंती (Pranab Mukherjee 86th Birth Anniversary) है. हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर (himachal cm jairam thakur) समेत कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार में प्रणव मुखर्जी ने रक्षा, वित्त और विदेश मामलों सहित कई महत्वपूर्ण विभागों को संभाला.

शहीद लांस नायक विवेक को राजकीय सम्मान के साथ दी जाएगी अंतिम विदाई, सीएम जयराम ने दी श्रद्धांजलि

शहीद लांस नायक विवेक कुमार (Lance Naik Vivek Kumar) का आज राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव ठेहडू में अंतिम संस्कार होगा. उनका पार्थिव शरीर पहले गग्गल एयरपोर्ट पहुंच गया है. सीएम सीएम जयराम ठाकुर ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. यहां से शहीद का पार्थिव शरीर सड़क मार्ग से उनके आवास ले जाया जाएगा.

डीएसपी गीतांजलि ठाकुर की अनूठी पहल, मंडी में कॉन्स्टेबल भर्ती के अभ्यर्थियों को देंगी निशुल्क कोचिंग

करसोग में सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभाल रही महिला पुलिस ऑफिसर ने एक अनूठी पहल की है. यहां डीएसपी के पद पर अपनी सेवाएं दे रही महिला पुलिस अधिकारी गीतांजलि ठाकुर कॉन्स्टेबल की भर्ती में ग्राउंड टेस्ट क्लियर करने वाले अभ्यर्थियों (candidates of constable recruitment in Mandi) को लिखित परीक्षा उतीर्ण करने के लिए निशुल्क ट्रेनिंग (DSP Geetanjali Thakur free coaching) देंगी. उन्होंने कोचिंग लेने में असमर्थ गरीब अभियर्थियों को लिखित परीक्षा के टिप्स देने का फैसला लिया है.


ये भी पढ़ें:Weather Update of Himachal: उत्तर भारत में बढ़ी ठंड, जानें हिमाचल का हाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details