ETV Bharat / city

डीएसपी गीतांजलि ठाकुर की अनूठी पहल, मंडी में कॉन्स्टेबल भर्ती के अभ्यर्थियों को देंगी निशुल्क कोचिंग

author img

By

Published : Dec 10, 2021, 8:41 PM IST

Updated : Dec 10, 2021, 9:36 PM IST

DSP Geetanjali ThakuR
डीएसपी गीतांजलि ठाकुर

करसोग में सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभाल रही महिला पुलिस ऑफिसर ने एक अनूठी पहल की है. यहां डीएसपी के पद पर अपनी सेवाएं दे रही महिला पुलिस अधिकारी गीतांजलि ठाकुर कॉन्स्टेबल की भर्ती में ग्राउंड टेस्ट क्लियर करने वाले अभ्यर्थियों (candidates of constable recruitment in Mandi) को लिखित परीक्षा उतीर्ण करने के लिए निशुल्क ट्रेनिंग (DSP Geetanjali Thakur free coaching) देंगी. उन्होंने कोचिंग लेने में असमर्थ गरीब अभियर्थियों को लिखित परीक्षा के टिप्स देने का फैसला लिया है.

करसोग: करसोग में सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभाल रही महिला पुलिस ऑफिसर ने एक अनूठी पहल की है. यहां डीएसपी के पद पर अपनी सेवाएं दे रही महिला पुलिस अधिकारी गीतांजलि ठाकुर कॉन्स्टेबल की भर्ती में ग्राउंड टेस्ट क्लियर करने वाले अभ्यर्थियों (candidates of constable recruitment in Mandi) को लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए निशुल्क ट्रेनिंग देंगी.

डीएसपी लोगों को अपनी सेवाएं देने के साथ-साथ कोचिंग लेने में असमर्थ गरीब अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा पास करने के (Free Coching by DSP Geetanjali Thakur) टिप्स देंगी. उपमंडल में अभी सौ से अधिक अभ्यर्थियों ने ग्राउंड टेस्ट पास किया हैं. इसमें बहुत से युवा गरीब परिवारों से हैं और इनके पास इतना पैसा नहीं है कि वे महंगी कोचिंग ले सकें.

ऐसे में महिला पुलिस ऑफिसर ने इनकी पीड़ा को समझते हुए कोचिंग लेने में असमर्थ युवाओं के चेहरे पर सुनहरे भविष्य की चमक बिखेरने के लिए निशुल्क ट्रेनिंग देने का (Written test police recruitment himachal) निर्णय लिया है. इस तरह युवाओं को डीएसपी के अनुभव का लाभ मिलेगा. करसोग के इतिहास में ये पहला अवसर है कि किसी अधिकारी ने स्वेच्छा से भविष्य के जवानों को तैयार करने का फैसला लिया है.

महिला पुलिस ऑफिसर के इस मानवीय चेहरे ने सभी का दिल जीता है. कॉन्स्टेबल के लिए हो रही भर्ती में ग्राउंड टेस्ट क्लियर करने वाले युवाओं की अब लिखित परीक्षा होगी. जिसके लिए डीएसपी अगले सप्ताह से हर रोज ड्यूटी के बाद कुछ समय विशेष सत्र के लिए निकाल कर युवाओं को लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए टिप्स देंगी.

डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने बताया कि, 'मेरा कोचिंग देने का प्रयास इसलिए है कि बहुत से युवाओं ने टिप्स देने के लिए मुझसे संपर्क किया है. ऐसे में सिलेबस को देखते हुए अगर युवाओं को सही मार्गदर्शन दिया जाए, तो लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करना आसान है.' उन्होंने कहा कि मेरे टिप्स देने से किसी को लाभ मिल सके, तो मुझे बहुत खुशी होगी. उन्होंने कहा कि जो भी अभ्यर्थी गाइडेंस लेना चाहते हैं, वे डीएसपी कार्यालय (DSP office Mandi) में अपना नाम और मोबाइल नंबर लिखवा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: सीडीएस जनरल रावत की परछाई थे लांस नायक विवेक कुमार, शौर्य और बलिदान से सजी है हिमाचल की सैन्य विरासत

Last Updated :Dec 10, 2021, 9:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.