हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

विक्रमादित्य ने बनुटी में सुनीं जनता की समस्याएं, बोले- पिता वीरभद्र के सपनों को पूरा करना एकमात्र लक्ष्य

By

Published : Sep 26, 2021, 9:30 PM IST

Shimla Rural MLA Vikramaditya Singh
बनुटी दौरे पर विक्रमादित्य सिंह का भव्य स्वागत.

शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह (Shimla Rural MLA Vikramaditya Singh) ने रविवार को विधायक आपके द्वार (Vidhayak Aapke Dwaar) कार्यक्रम के तहत बनुटी का दौरा किया. इस दौरान विक्रमादित्य सिंह ने जनता की समस्याएं सुनीं और प्राथमिकता के आधार पर उन्हें दूर करने का आश्वासन दिया. इस दौरान विक्रमादित्य ने कहा कि वीरभद्र सिंह का पुत्र होने के नाते अब उनकी इस क्षेत्र के प्रति और भी जिम्मेदारी बढ़ गई है, क्योंकि अब वह हम सबको हमेशा के लिए छोड़ कर चले गए हैं.

शिमला: विधानसभा चुनाव 2022 (assembly election 2022) से पहले प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह (Shimla Rural MLA Vikramaditya Singh) ने रविवार को विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बनुटी का दौरा किया. जहा विक्रमादित्य सिंह ने इस दौरान लोगों की समस्याओं को भी सुना और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर दूर करने का भरोसा दिया. इस दौरान उन्होंने यहां विकास कार्यों महिला मंडल, युवक मंडल के निर्माण कार्य के लिए 12 लाख की विधायक निधि भी स्वीकार की.

कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि वह विकास में विश्वास रखते हैं. उन्होंने इसके लिए क्षेत्र के सभी चुने हुए जिला परिषद, पंचायत समिति, पंचायत प्रधान व अन्य सदस्यों के साथ-साथ लोगों का उन्हें विकास कार्यों में सहयोग देने के लिए आभार प्रकट किया. रावविर को अपने निर्वाचन क्षेत्र शिमला ग्रामीण के उदासीन आश्रम बनुटी में विधायक आपके द्वार कार्यक्रम में बोलते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि आज उनका यह चुनाव क्षेत्र विकास के मामलों में तेजी से आगे बढ़ रहा है.

बनुटी दौरे पर विक्रमादित्य सिंह का भव्य स्वागत.

ये भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश की एक लाख से अधिक लड़कियों के लिए वरदान साबित हुई 'बेटी है अनमोल योजना'

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि किसी भी क्षेत्र का विकास बोलता भी है और दिखता भी है. उन्हें खुशी है कि आज उनके इस क्षेत्र में लोगों के लिए वह सब सुख सुविधा उपलब्ध हैं, जो किसी शहर में होती है. उन्होंने कहा कि भले ही यह चुनाव क्षेत्र ग्रामीण के नाम से जाना जाता है, लेकिन शिमला शहर के साथ होने के नाते इसका तेजी से शहरीकरण हुआ है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि शिमला ग्रामीण उनके पिता वीरभद्र सिंह की अमानत के तौर पर उनके पास है. इस क्षेत्र के विधायक के तौर पर उनके पिता वीरभद्र सिंह ने जो विकास की गाथा शुरू की थी, उसे वह तन मन धन से आगे बढ़ाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं.

विक्रमादित्य ने कहा कि उनका पुत्र होने के नाते अब उनकी इस क्षेत्र के प्रति और भी जिम्मेदारी बढ़ गई है, क्योंकि अब वह हम सबको हमेशा के लिए छोड़ कर चले गए हैं. उन्होंने कहा कि उनके सपनों को पूरा करना उनका एकमात्र लक्ष्य है, जिसे उन्हें हर हाल में पूरा करना है.

ये भी पढ़ें:भ्रष्टाचार करने के लिए किए गए नियमों में बदलाव, चार्ज शीट से करेंगे गड़बड़ियों का खुलासा: राजेश धर्माणी

ABOUT THE AUTHOR

...view details